रोहित शर्मा पर गाबा टेस्ट से पहले भारी संकट, मिडिल ऑर्डर और ओपनिंग के चक्रव्यूह में कप्तान,ये रिकॉर्ड कर देगा हैरान!

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा के मैदान में खेला जाना है और इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के सामने बड़ा संकट नजर आ रहा है.

Profile

Shubham Pandey

पैट कमिंस के हाथों आउट होने के बाद रोहित शर्मा का रिएक्शन

पैट कमिंस के हाथों आउट होने के बाद रोहित शर्मा का रिएक्शन

Highlights:

Rohit Sharma : रोहित शर्मा पर संकट

Rohit Sharma : असमंजस में टीम इंडिया के कप्तान

Rohit Sharma : ब्रिसबेन में खेला जाना है तीसरा टेस्ट

Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर गाबा टेस्ट मैच से पहले भारी संकट नजर आ रहा है. ब्रिसबेन में 14 दिसंबर से होने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों ने जहां ओपनिंग करने की सलाह दी. वहीं कई दिग्गजों का मानना है  कि वह मिडिल ऑर्डर में आए तो वही सही रहेगा. हालांकि इस चक्रव्यूह के बीच रोहित शर्मा की फॉर्म और उनका ब्रिसबेन के मैदान में रिकॉर्ड भी काफी डराने वाला है. 


ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर के चक्रव्यूह में कप्तान रोहित शर्मा 

दरअसल, रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत से पहले दूसरी बार पिता बने थे. जिसके चलते पर्थ टेस्ट मैच में उनकी जगह ओपनिंग करने वाले केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया तो रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट मैच के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलने का फैसला किया.हालांकि रोहित का बल्ला मिडिल आर्डर में भी फ्लॉप रहा और वह सिर्फ 3 और 6 रन की ही पारी खेल सके थे.इस तरह रोहित गाबाद टेस्ट मैच में किस नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले हैं. इसको लेकर भी असमंज्स में होंगे.


गाबा में आज तक फिफ्टी नहीं जड़े सके रोहित शर्मा 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो गाबा के मैदान में अभी तक वह सिर्फ दो ही टेस्ट मैच खेल सके हैं. जिसमें उनके नाम 32,0,44 और 7 रन की ही पारियां दर्ज हैं. यानि रोहित शर्मा अभी तक अपने करियर में गाबा के मैदान में एक भी फिफ्टी नहीं जड़ सके हैं. जबकि रोहित शर्मा का इस साल बल्ला भी टेस्ट क्रिकेट में काफी खामोश रहा है. साल 2024 में रोहित शर्मा अभी तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं और 23 पारियों में उन्होंने केवल 597 रन बनाए, जिससे उनका औसत 27.13 का ही है. अब टीम इंडिया को अगर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतनी है तो कप्तान रोहित का बल्ला चलना बेहद जरूरी है. 

ये भी पढ़ें: -

ऑस्ट्रेलियाई से बुलावा आते ही मोहम्मद शमी ने रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर, टीम को दिलाई रोमांचक जीत

बड़ी खबर: मोहम्मद सिराज-ट्रेविस हेड को झगड़ा करने पर ICC ने दी सजा, भारतीय खिलाड़ी को हुआ तगड़ा नुकसान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share