Rohit Sharma, IND vs AUS : भारत पर ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने पर्थ के मैदान में 295 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. इसके बाद पिंक बॉल से खेले जाने वाले अभ्यास मैच में भी भारत के जीत का क्रम जारी रहा और उसने 46-46 ओवर के मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन को छह विकेट से मात दी. लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार बल्लेबाजी के लिए आने वाले कप्तान रोहित शर्मा तीन रन बनाकर फ्लॉप रहे तो जीत के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने क्या कहा ?
दरअसल, बारिश के चलते दो दिन के अभ्यास मैच का पहला दिन पूरी तरह से धुल गया. इसके बाद दूसरे दिन मैच को 46-46 ओवर का कर दिया गया. जिस पर जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा,
ये काफी शानदार रहा और हम एक टीम के रूप में जो चाहते थे वही मिला. थोड़ी किस्मत खराब रही कि हम पूरा मैच नहीं खेल सके. लेकिन हमें जो भी समय मिला हमने उसका पूरा फायदा उठाया. जो भी हमारे सामने था, उसमें जीत हासिल की. यहां पर फैंस को देखना काफी अच्छा लगा. हमें ऑस्ट्रेलिया आना शुरू से काफी पसंद है. लोगों को यहां आकर हमें सपोर्ट करना काफी अच्छा लगता है.
टीम इंडिया ने छह विकेट से जीता मुकाबला
वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने पिंक बॉल से हर्षित राणा ने कहर बरपाया. हर्षित ने चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 240 रन पर रोक दिया. उनके लिए सैम कोनस्टास ने 107 रन की पारी खेली. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 42.5 ओवर में ही चार विकेट खोकर 241 रन बनाकर छह विकेट से जीत हासिल कर ली थी. भारत के लिए शुभमन गिल ने 50 रन तो यशस्वी जायसवाल ने 45 रन की पारी खेली. जबकि रोहित शर्मा सिर्फ तीन रन ही बना सके. अब टीम इंडिया छह दिसंबर से एडिलेड के मैदान में पिंक बॉल टेस्ट मैच खेलती हुई नजर आएगी.
ये भी पढ़ें :-