रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए हुए रवाना, बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के लिए मुंबई से भरी उड़ान, पत्नी के साथ विदाई का VIDEO वायरल

Rohit Sharma left for Australia: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं. उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरी जहां उन्हें विदाई देने के लिए उनकी पत्नी रितिका भी आईं थी.

Profile

SportsTak

मुंबई एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होते रोहित शर्मा

मुंबई एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होते रोहित शर्मा

Highlights:

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं

Border Gavaskar Trophy: रोहित शर्मा पर्थ में टीम से के साथ जुड़ेंगे

Jasprit Bumrah: रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह टीम की कमान संभाल रहे हैं

Rohit Sharma left for Australia: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं. उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट से पर्थ के लिए उड़ान भरी. इस दौरान उन्हें अलविदा कहने एयरपोर्ट पर उनकी पत्नी रितिका भी आईं थी. रोहित पहले टेस्ट से बाहर हैं क्योंकि वो हाल ही में पिता बने हैं. रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते भारत में ही रुक गए थे. रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट खेलेंगे. भारतीय कप्तान की गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. 

पर्थ में टीम से जुड़ेंगे रोहित


भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निकलने से पहले ये नहीं बताया था कि रोहित कब ऑस्ट्रेलिया आएंगे. लेकिन बाद में ये साफ हो गया कि रोहित टीम के साथ नहीं हैं और वो भारत में ही रुक रहे हैं. बता दें कि रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट से टीम की कमान संभालेंगे. ये टेस्ट पिंक बॉल से होगा. हालांकि रोहित पर्थ टेस्ट के चौथे दिन ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे जहां वो अभ्यास करेंगे.

बुमराह कर रहे हैं धांसू कप्तानी


रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह दूसरी बार टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी संभाल रहे हैं. इससे पहले साल 2022 में उन्होंने इकलौते टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी. इस दौरान रोहित शर्मा कोविड पॉजिटिव थे. पर्थ टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा फिलहाल भारी है. भारत ने 218 रन की लीड हासिल कर ली है. टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में भारत ने धांसू गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 104 रन पर समेट दिया. कप्तान बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. 

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया पर पूरी तरह से हावी हो चुकी है. टीम के दोनों ओपनर्स यानी की यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर नाबाद हैं. जायसवाल ने 90 रन बना लिए हैं और वो अपने शतक से सिर्फ 10 रन दूरे हैं. जबकि राहुल नाबाद 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया ने 218 रन की लीड पर है. पर्थ टेस्ट के पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे और दोनों टीम सस्ते में आउट हो गई. इसी देखकर लगा कि विकेट गेंदबाजों की मदद कर रही है. लेकिन जिस तरह से दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने बैटिंग उससे साफ हो गया कि पिच अब बल्लेबाजों की मदद कर रही है. 
 

ये भी पढ़ें: 

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया इस वजह से करता है कोहली और भारतीय खिलाड़ियों का गुणगान, टीम इंडिया के दौरे का यह सच कर देगा हैरान!'

Border- Gavaskar Trophy: विराट कोहली ने जायसवाल और केएल राहुल को किया सैल्यूट, बल्ले पर हाथ रख...वायरल VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share