Rohit Sharma : रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच से क्यों हुए बाहर और कोच गंभीर से क्या हुई बातचीत? कप्तान ने खुद बताया सच, कहा - ज्यादा दिन तक मैं अब...

Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जब सिडनी टेस्ट मैच के लिए कप्तानी करने नहीं आए तो उसके बाद से सवाल उठने लगा कि वह क्यों बाहर है. इस पर रोहित शर्मा ने खुद बड़ी अपडेट दी है.

Profile

Shubham Pandey

अपडेट:

Rohit Sharma

Rohit Sharma talks to the broadcasters on Day 2 of SCG Test.

Highlights:

IND vs AUS , Rohit Sharma : रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा

IND vs AUS , Rohit Sharma : सिडनी टेस्ट से बाहर होने का बताया सच

IND vs AUS , Rohit Sharma : रोहित शर्मा ने कही दिल की बात

IND vs AUS , Rohit Sharma : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जब सिडनी टेस्ट मैच के लिए कप्तानी करने नहीं आए. उसके बाद से ही तमाम पूर्व दिग्गज रोहित शर्मा को लेकर कई बातें बोल रहे हैं. कुछ दिग्गजों का मानना है कि रोहित को ड्रॉप किया गया है. जबकि कई लोगों का मानना है कि उन्होंने रेस्ट लिया है. ऐसे में रोहित शर्मा ने अब सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन सामने आकर सब कुछ साफ़ कर दिया कि उनकी कोच और चयनकर्ताओं से क्या बातचीत हुई और कैसे उन्होंने बाहर रहने का फैसला किया. 

 

रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से बाहर होने पर क्या कहा ?

 

सिडनी टेस्ट मैच से खुद को बाहर रखने पर रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर जवाब देते हुए कहा, 

मैं ना तो opt out, ना ही रेस्ट बल्कि ना ही मुझे बाहर किया गया है. मैंने खुद को स्टुड डाउन (बाहर बैठना) किया है. सिडनी के आने के बाद मैंने मन बना लिया था कि ये टेस्ट मैच नहीं खेलना है. नए साल पर तो नहीं लेकिन उसके बाद मैंने कोच और सेलेक्टर्स से इसके बारे में बात की. मेरा बल्ला नहीं चल रहा है और एक आउट ऑफ़ फॉर्म खिलाड़ी को टीम ज्यादा दिन तक नहीं ढो सकती है. उनको जब मैंने बताया तो उन्होंने भी मेरी बात समझी और कहा कि जब आप इतने अनुभवी हैं और अगर आपको लगता है कि ये टीम के लिए सही है तो ऐसा ही करते हैं. 

 

रोहित शर्मा ने संन्यास पर क्या कहा ?

वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उनके सिडनी टेस्ट मैच से बाहर होने का संकेत एक दिन पहले ही मिल गया था. जब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा के खेलने वाले सवाल पर जवाब नहीं दिया था. इसके बाद सिडनी टेस्ट मैच से पहले अभ्यास में भी रोहित शर्म एक्टिव नजर नहीं आये थे. अब रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट मैच से खुद को दूर रखा तो उनके संन्यास लेने की अटकलें तेज हो चली थीं. इस पर रोहित शर्मा ने बाद में कहा, 


 

मैं इस बात पर विश्वास नहीं करता कि अगले 6 महीने या 4 महीने में क्या होगा, मैं हमेशा वर्तमान में रहता हूं और सोचता हूं कि अभी क्या करने की ज़रूरत है. मैं संन्यास नहीं ले रहा ओर ज़िंदगी हर रोज़ बदलती है और मुझे पूरा भरोसा है कि चीज़ें बदलेंगी. हालांकि मुझे खुद के प्रति सच्चा और ईमानदार होना चाहिए. मैं समझदार हूं, मैच्योर हूं और 2 बच्चों का पिता हूं, इसलिए मुझे पता है कि कब क्या करना है. आपको ये समझने की ज़रूरत है कि टीम को क्या चाहिए, अगर आप टीम के बारे में नहीं सोचते हैं, तो आप उस तरह के खिलाड़ियों को पसंद नहीं करना चाहते. 

 

ये भी पढ़ें :- 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share