रोहित शर्मा को मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार के बाद शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करने पर सफाई देनी पड़ी. मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया ने शुभमन गिल के रूप में बड़ा बदलाव किया था. गिल को बाहर करके वाशिंगटन सुंदर को मैदान पर उतारा था. गिल ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शुरुआती तीन टेस्ट मैचेां में 90, 1, 31, 28 और एक रन बनाए थे. हालांकि इसके बाद मेलबर्न टेस्ट से उन्हें बाहर कर दिया गया. जिसके बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गिल को बाहर नहीं किया गया था.
ADVERTISEMENT
मेलबर्न टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई अटैक के सामने घुटने टेक दिए थे. रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे स्टार फ्लॉप रहे. पहली पारी में नीतीश कुमार रेड्डी ने शतक लगाकर टीम इंडिया की मुकाबले में वापसी कराई थी. दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 84 रन बनाए. उन्होंने पहली पारी में भी 82 रन बनाए थे. उनके अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज नहीं चल पाया.
इस मुकाबले में गिल को ना खिलाने पर रोहित शर्मा की काफी आलोचना भी हुई थी. अब भारतीय कप्तान ने उन्हें इस मैच में ना खिलाने के पीछे की वजह बताई. उन्होंने कहा कि इस बारे में उनके गिल से बात हुई थी. उन्हें बाहर नहीं किया गया था. कप्तान ने कहा-
मैंने गिल से बात की. उन्हें बाहर नहीं किया गया, हम गेंदबाजी में लचीलापन चाहते थे और ऑलराउंडर को चुना, जबकि हमारी बल्लेबाजी कमजोर नहीं हुई.
रोहित ने बताया उनकी प्लानिंग थी कि जितना संभव हो, उतरी गहराई से बैटिंग की जाए और उनके पास 20 विकेट लेने वाले गेंदबाज हो. उन्होंने कहा-
जितना संभव हो उतनी गहराई से बल्लेबाजी करें, जबकि हमारे पास 20 विकेट लेने की क्षमता वाला अटैक हो. दुर्भाग्य से हम उन्हें शामिल करने में सफल रहे.
कप्तान ने आगे कहा-
हर किसी को यह समझना होगा, क्योंकि हम व्यक्तिगत फैसले नहीं लेते हैं. मैं इसी तरह योजना बनाता हूं. कभी-कभी आप बदलाव देखते हैं, लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना होता है कि क्या परिस्थिति और टीम के अनुकूल है.
ये भी पढ़ें: