WTC Final : सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस का चौकाने वाले फैसला, टीम इंडिया को बंपर फायदा, WTC फाइनल के लिए मिली ये बड़ी खुशखबरी!

WTC Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम सिडनी टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रोहित शर्मा की टीम इंडिया को एक बड़ी राहत दी है.

Profile

Shubham Pandey

Pat Cummins and Rohit Sharma in frame

पैट कमिंस और रोहित शर्मा

Highlights:

WTC Final : टीम इंडिया के लिए खुशखबरी

WTC Final : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस का बड़ा फैसला

WTC Final : श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे कमिंस

WTC Final : रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अगर इस साल जून माह में होने वाले WTC फाइनल में जगह बनानी है तो उसे सिडनी टेस्ट मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. लेकिन टीम इंडिया को इससे पहले एक बड़ी खुशखबरी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दी है. सिडनी टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने बड़ा फैसला किया और भारत के बाद आगामी श्रीलंका दौरे से खुद को बाहर करने का फैसला किया है.


पैट कमिंस ने लिया बड़ा फैसला 


भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला तीन दिसंबर से सिडनी के मैदान में खेला जाना है. इससे पहले डेली टेलीग्राफ पर बातचीत के दौरान कमिंस ने कहा, 

मेरी मां का इस साल देहांत हुआ है और मैं हाल ही में दूसरी बार पिता भी बना हूं. परिवार को प्राथमिकता देने के चलते मैं आगामी दौरे से बाहर रहने वाला हूं. जब भी आप मैदान से बाहर जाते हैं तो बस अच्छा खेलना चाहते हैं और निश्चित रूप से दबाव भी होता है, लेकिन आप यह नहीं भूलना चाहते कि बचपन में जब भी हम खेलने जाते थे तो मां और पिताजी हमसे यही कहते थे कि जाओ और इसके मजे लो. मैं हर बार जब भी किसी दौरे पर जाता हूं तो इसी बात का ध्यान रखता हूं

भारत को कमिंस के बाहर होने का मिल सकता है फायदा 


ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अब ऑस्ट्रेलिया के आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के श्रीलंकाई दौरे से बाहर रहने वाले हैं. ऐसे में भारत अगर सिडनी टेस्ट मैच में जीत हासिल करता है तो उसके बाद श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को दो में से एक टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. लेकिन बिना कप्तान कमिंस के श्रीलंका को उसके घर में हराना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं रहने वाला है. यही कारण है कि कमिंस ने श्रीलंका दौरे से बाहर हो कर भारत के WTC फाइनल में जाने की उम्मीदें जगा दी है. इसके लिए श्रीलंका को बस किसी भी हाल में ऑस्टेलिया को एक भी मैच नहीं जीतने देना है. 

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा कोच गंभीर से ड्रेसिंग रूम विवाद के बाद नहीं खेलेंगे सिडनी टेस्ट, टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में जानिए ये क्या हुआ ?

रोहित शर्मा व विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर फॉर्म से परेशान हेड कोच गौतम गंभीर, कहा - मैं उनकी बात नहीं करना चाहता क्योंकि...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share