Siraj-Head Controversy :'DSP साहब ट्रेविस हेड जब हैदराबाद आए गिरफ्तार कर लेना', एडिलेड टेस्ट मैच के बीच हरभजन सिंह ने सिराज से ये क्या कह दिया ?VIDEO

Siraj-Head Controversy : एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच पंगा हो गया, जिस पर हरभजन सिंह ने हेड को गिरफ्तार करने की सलाह दे डाली.

Profile

Shubham Pandey

एडिलेड के मैदान में हरभजन सिंह और सिराज

एडिलेड के मैदान में हरभजन सिंह और सिराज

Highlights:

Siraj-Head Controversy : सिराज और हेड के बीच पंगा

Siraj-Head Controversy : सिराज ने हेड को किया था क्लीन बोल्ड

Siraj-Head Controversy : सिराज को हरभजन ने दी गिरफ्तार करने की सलाह

Siraj-Head Controversy : एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत नजर आ रही है . वही ट्रेविस हेड का सिराज के साथ पंगा हो गया. सिराज ने हेड को जब दूसरे दिन क्लीन बोल्ड किया तो दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी तीखी नोकझोंक हो गई. इस पर हेड ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उन्होंने सिराज को वेल बॉल कहा था. जबकि सिराज ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया. 


सिराज ने दी सफाई 


एडिलेड मैदान के तीसरे दिन मैच शुरू होने से पहले सिराज ने हरभजन सिंह के साथ स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 

आपको टीवी पर दिख रहा है कि उन्होंने क्या बोला. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में गलत बात बोली है कि वेल बॉल बोला. हम सबकी रिस्पेक्ट करते हैं. क्रिकेट एक जेंटलमैन गेम है. उन्होंने जिस तरह से कहा तो मैंने भी फिर ऐसा रिएक्शन दिया. 

 

हरभजन सिंह ने दी बड़ी सलाह 


इसके जवाब में हरभजन सिंह ने सिराज के साथ मजाक में कहा कि आप हैदराबाद के DSP हैं. जब वो आईपीएल में हैदराबाद खेलने आए तो जेल में डाल देना. इस पर सिराज और हरभजन सिंह हंसने लगते हैं. 


DSP बन चुके हैं सिराज 


वहीं सिराज की बात करें तो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद जब वह वापस लौटे थे. उसके बाद तेलंगाना की सरकार ने सिराज को हैदराबाद में DSP के पद से नवाजा था. इसके बाद से ही सभी फैंस सिराज को अब DSP सिराज कहने लगे हैं. जबकि मैच की बात करें तो टीम इंडिया पिंक बॉल टेस्ट मैच की पहली पारी में 180 पर सिमट गई थी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (140) की पारी से पहली पारी में 337 रन बनाए और 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी. इसके जवाब में भारत के खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में 149 रन पर सात विकेट गिर चुके थे. 

 

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: टीम इंडिया की बढ़ेगी ताकत, मोहम्मद शमी की किट ऑस्ट्रेलिया रवाना, इस टेस्ट में खेलते हुए आएंगे नज़र!

Pink Ball Test: दूसरे दिन टीम इंडिया ने की ये तीन बड़ी गलतियां, रोहित का फैसला भी साबित हुआ गलत

वीरेंद्र सहवाग के अब छोटे बेटे ने उड़ाया गर्दा, 40 ओवर तक बरपाया कहर, पंजाब के खिलाफ लिए चार विकेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share