Siraj vs Head :'ट्रेविस हेड झूठ बोल रहे है', सिराज ने क्लीन बोल्ड करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बैटर से पंगा होने पर दिया विस्फोटक बयान, अब बताया पूरा सच

Siraj vs Head :'ट्रेविस हेड झूठ बोल रहे है', सिराज ने क्लीन बोल्ड करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बैटर से पंगा होने पर दिया विस्फोटक बयान, अब बताया पूरा सच
ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज

Highlights:

IND vs AUS, Siraj-Head Controversy : सिराज और हेड का हुआ पंगा

IND vs AUS, Siraj-Head Controversy : सिराज ने हेड को किया क्लीन बोल्ड

IND vs AUS, Siraj-Head Controversy : सिराज ने बताया सच

IND vs AUS, Siraj-Head Controversy : एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सामने ट्रेविस हेड ने शानदार पारी खेली और शतक जमाया. हेड जब 140 रन पर खेल रहे थे, तभी मोहम्मद सिराज ने उनको क्लीन बोल्ड कर दिया. सिराज के सामने क्लीन बोल्ड होने के बाद ट्रेविस हेड और उनके बीच पंगा हो गया. जिसमें सिराज को हेड कुछ कहते नजर आए तो सिराज ने भी मैदान से बाहर जाने का इशारा किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो हेड ने प्रेस कांफ्रेंस में सिराज के साथ पंगे पर बयान दिया. 


ट्रेविस हेड ने क्या कहा ?


ट्रेविस हेड ने सिराज के साथ होने वाले मामले पर दूसरे दिन प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि उन्होंने कुछ नहीं सिर्फ Well Bowl (यानि बढ़िया गेंद) कहा था. हेड के इसी जवाब पर सिराज से जब स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह ने पूछा तो उन्होंने अलग ही जवाब दिया. 

सिराज ने बताया सच 


एडिलेड टेस्ट मैच की पहली पारी में  चार विकेट लेने वाले सिराज ने हरभजन सिंह के साथ बातचीत में स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 

आपको टीवी पर दिख रहा है कि उन्होंने क्या बोला. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में गलत बात बोली है कि वेल बॉल बोला. हम सबकी रिस्पेक्ट करते हैं. क्रिकेट एक जेंटलमैन गेम है. उन्होंने जिस तरह से कहा तो मैंने भी फिर ऐसा रिएक्शन दिया. 

वहीं आगे हरभजन सिंह भी उनके सपोर्ट में नजर आए और उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं यहां पर ऐसा होता रहता है. इससे पहले मेरे साथ भी काफी कुछ पंगे हो चुके हैं. आपको खेलते रहना है. 

ट्रेविस हेड के शतक से बैकफुट पर टीम इंडिया 


वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया की पहली पारी 180 रन पर सिमट गई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की 140 रनों की पारी से पहली पारी में 337 रन बनाए. जिसके बाद भारत ने दूसरे दिन की समाप्ति तक पांच विकेट पर 128 रन बना लिए थे. अब टीम इंडिया की पलटवार करना है तो क्रीज पर मौजूद ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी को लंबी पारी खेलनी होगी. 

ये भी पढ़ें: 

 

बड़ी खबर: टीम इंडिया की बढ़ेगी ताकत, मोहम्मद शमी की किट ऑस्ट्रेलिया रवाना, इस टेस्ट में खेलते हुए आएंगे नज़र!

Pink Ball Test: दूसरे दिन टीम इंडिया ने की ये तीन बड़ी गलतियां, रोहित का फैसला भी साबित हुआ गलत

वीरेंद्र सहवाग के अब छोटे बेटे ने उड़ाया गर्दा, 40 ओवर तक बरपाया कहर, पंजाब के खिलाफ लिए चार विकेट