IND vs AUS: तुम्हें कोई जरूरत नहीं...शुभमन गिल कंगारुओं की चाल में फंसे तो सुनील गावस्कर ने सुनाई खरी- खोटी, कहा- कमेंट्री में ही मुझे पता चल गया था

सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल के आउट होने के तरीके पर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि गिल को बाहर नहीं निकलना चाहिए था. मुझे पहले ही पता चल चुका था कि वो ऐसा करने वाले हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

शुभमन गिल के विकेट का जश्न मनाते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

Highlights:

सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल की खिंचाई है

गावस्कर ने कहा कि गिल को क्रीज से बाहर निकलने की जरूरत नहीं थी

इरफान पठान ने भी गिल को ही दोषी ठहराया है

टीम इंडिया के दिग्गज बैटर सुनील गावस्कर ने सिडनी टेस्ट के दौरान शुभमन गिल के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने साफ कहा है कि नाथन लायन की गेंद पर तुम्हें क्रीज से बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं थी. गिल ने 64 गेंदों पर 20 रन ठोके और इस तरह टीम इंडिया पहले दिन सिर्फ 185 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने पहला विकेट लिया और उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा. दिन खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं. 

गिल को बाहर निकलने की जरूरत नहीं थी: गावस्कर

इस दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि, गिल को खुद अपने आउट होने के तरीके पर बुरा लग रहा होगा. गावस्कर ने कहा कि, गिल के आउट होने तक वो एक बार भी क्रीज से बाहर नहीं आ थे. वो उस गेंद को छोड़ सकते थे और क्रीज पर रह सकते थे.  उन्हें बाहर निकलने की कोई जरूरत नहीं थी. वो पहले ही ये सोच चुके थे कि उन्हें बाहर निकलना है. 

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि, मैं उस दौरान कमेंट्री कर रहा था और तभी मुझे लग गया था कि वो आखिरी गेंद पर लॉफ्टेड शॉॉ खेलने वाले हैं. वो बाहर निकले लेकिन पहली स्लिप में कैच दे बैठे. बता दें कि शुभमन गिल को नाथन लायन ने अपनी गेंदों पर नचा दिया. 

पठान ने भी ठहराया गलत

इसी चर्चा में पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान भी बैठे थे. ऐसे में पठान ने कहा कि, दूसरी चीज ये है कि नाथन लायन अपना ओवर खत्म करना चाह रहे थे, इसलिए वो तेजी से ओवर करवा रहे थे. ऐसे में शुभमन गिल विकेट के पीछे गए, थोड़ा समय लिया और घूमकर वापस क्रीज में आए. ऐसे में उसी दौरान उन्होंने सोच लिया था कि वो क्रीज से बाहर निकलेंगे. 

ये भी पढ़ें:

सिडनी टेस्ट में विराट कोहली ने मैदान पर ऐसा क्या किया कि रोहित शर्मा ने तुरंत छोड़ दी अपनी कुर्सी, वायरल हुई फोटो

IND vs AUS: ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट में खुलकर नहीं खेल पाने की छटपटाहट पर दी चौंकाने वाली जानकारी, बोले- मेरा दिमाग...

AUS vs IND: 'रोहित शर्मा को आगे काफी दिक्कत होने वाली है', सिडनी टेस्ट से बाहर होने पर हिटमैन को लेकर बोले रिकी पोंटिंग- मुझे...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share