ऋषभ पंत मेलबर्न टेस्ट में भारत की पहली पारी में जिस तरह से आउट हुए थे उसे देखकर महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर काफी गुस्सा हुए थे. उन्होंने भारतीय स्टार के शॉट को देखने के बाद उन्हें बेवकूफ कहा था. अब सुनील गावस्कर ने बताया कि उन्हें क्यों पंत के आउट होने के बाद गुस्सा आया. उन्होंने एबीसी स्पोर्ट पर कमेंट्री करते हुए कहा कि ऋषभ पंत जैसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी जब वैसे शॉट पर आउट होता है तो उसे देखकर निराशा होती है. उसे लगता है कि केवल क्रीज से बाहर निकलकर या आक्रामक तरीका अपनाकर ही ऑस्ट्रेलिया में रन बनाए जा सकते हैं जबकि उसके सभी तरह के शॉट्स हैं. गावस्कर ने कहा कि पंत गेंदबाज के सामने ईगो में फंस जाता है.
ADVERTISEMENT
गावस्कर ने तीसरे दिन के खेल के दौरान पंत के आउट होने पर कमेंट्री के दौरान कहा था, ‘बेवकूफाना, निहायत ही बेवकूफाना. वहां दो फील्डर खड़े हैं लेकिन उसके बावजूद यह शॉट खेला. पिछले शॉट पर चूकने के बावजूद और डीप थर्ड मैन पर कैच दे दिया. यह तो अपना विकेट गंवाना है. और वह भी तब जब टीम इन हालात में है. हालात को भी समझना चाहिए था. आप यह नहीं कह सकते कि यह आपका स्वाभाविक खेल है. यह आपका स्वाभाविक खेल नहीं है. यह बेवकूफाना शॉट था. आपने टीम को निराश किया है. उसे ड्रेसिंग रूम में नहीं जाना चाहिए. उसे दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए.’
गावस्कर ने अब अपने गुस्से पर कहा,
ईमानदारी से कूहं तो इस खेल ने मुझे बनाया है. भारतीय क्रिकेट ने मुझे बनाया है. इसलिए जब मैं ऋषभ पंत जैसे किसी प्रतिभाशाली को वह शॉट खेलते हुए देखता हूं तो... और मुझे उसके पहली बार वैसा शॉट खेलने पर कोई दिक्कत नहीं है. मैं इस वजह से नाराज हुआ कि अगली गेंद पर ईगो के चक्कर में फंस गया. मुझे अभी पसलियों के पास वैसा ही शॉट खेलते हुए चोट लगी है. अब मैं बॉलर को दिखाऊंगा कि कौन बॉस है. टेस्ट क्रिकेट इतना आसान नहीं होता है.
गावस्कर बोले- पंत को चतुराई से खेलने की जरूरत थी
गावस्कर ने कहा कि उस हालात में चतुराई भरे शॉट की जरूरत थी. उन्होंने कहा, 'जब वह आउट हुआ... मैं कहता रहा कि उन्होंने डीप में दो फील्डर लगा रखे हैं. और यह बड़ा मैदान है जहां पर छक्के लगाना आसान नहीं होता है. दो फील्डर हैं जो कैच लेने के लिए डीप में खड़े हैं. लेकिन वह किनारा देकर थर्ड मैन पर पकड़ा गया. अगर वह गेंद को सही से कनेक्ट करता और वह छक्के के लिए जाती तब मैं तारीफ करता. लेकिन आप आउट हो गए और यह परवाह और लापरवाह में मामूली सा अंतर है. और मुझे लगा कि उसने लाइन पार की.'
गावस्कर ने कहा कि पंत के पास कई तरह के शॉट हैं. वह कवर ड्राइव खेल सकता है, स्क्वेयर कट, पुल शॉट और फ्लिक लगा सकता है. उसके पास सब कुछ हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उसे लगता है कि क्रीज से बाहर जाकर ही रन बनाए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें