'रोहित पहला टेस्ट नहीं खेलते हैं तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बदल दो भारत का कप्तान', सुनील गावस्कर ने तीखे शब्दों में सेलेक्टर्स को सुनाया

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट के साथ शुरू होगा. पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा शायद उपलब्ध नहीं हो. वे खुद भी कह चुके हैं कि पहले टेस्ट में उनका खेलना मुश्किल है. ऐसे में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को इस मुकाबले में नेतृत्व मिल सकता है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सामने क्लीन स्वीप टालने की बड़ी चुनौती है.

Highlights:

रोहित शर्मा निजी वजहों से ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला टेस्ट मिस कर सकते हैं.

रोहित शर्मा के नहीं रहने पर जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहला टेस्ट नहीं खेलते हैं तो फिर कमान किसी दूसरे को सौंप देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीरीज के दौरान सभी खिलाड़ियों को स्पष्टता देने के लिए ऐसा करना चाहिए. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट के साथ शुरू होगा. पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा शायद उपलब्ध नहीं हो. वे खुद भी कह चुके हैं कि पहले टेस्ट में उनका खेलना मुश्किल है. ऐसे में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को इस मुकाबले में नेतृत्व मिल सकता है. इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है.

गावस्कर ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में रोहित के नहीं रहने के सवाल पर कहा, 'कप्तान को पहला टेस्ट खेलना जरूरी होता है. अगर चोटिल हो गया तो बात अलग है. ऐसे में अगर आपका लीडर पहली ही लड़ाई में उपलब्ध नहीं तब डेप्युटी लीडर को लेना, उस पर जो प्रेशर बनता है वह अलग सा प्रेशर होता है. उसके लिए फिर कप्तानी की जिम्मेदारी लेना आसान नहीं होगा. हम यह पढ़ते आए हैं कि रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे, शायद दूसरे में भी नहीं खेलेंगे. अगर ऐसी बात है तो मैं यह कहता हूं कि अभी-अभी भारतीय चयन समिति को यह बोलना चाहिए कि आपको आराम करना है, आराम करिए, पर्सनल रीजन है तो उन्हें देखिए. लेकिन अगर आप दो तिहाई मैच मिस कर रहे हैं तो इस दौरे के लिए आप सिर्फ खिलाड़ी के नाते जाइए. हम इस दौरे का कप्तान जो उपकप्तान है उसे बनाएंगे. क्योंकि क्लैरिटी होनी चाहिए. कप्तान की जिम्मेदारी है क्योंकि यहां पर जब हम 3-0 से हार गए तो कप्तान का होना जरूरी है. बिल्कुल जरूरी है.'

गावस्कर बोले- कप्तान को टीम को एक करना होगा

 

गावस्कर ने आगे कहा, 'बिल्कुल सही. मैं यही कह रहा हूं. भारतीय क्रिकेट सबसे जरूरी हैं. मैं यह कहूंगा कि अगर न्यूजीलैंड की सीरीज हम 3-0 से जीत जाते तो बात अलग होती. क्योंकि यह सीरीज हम 3-0 से हार गए हैं तो कप्तान के होने की जरूरत है. कप्तान को टीम को एकजुट करना होगा. अगर शुरू में कप्तान नहीं है तो बेहतर है कि किसी और को कप्तान बनाओ.'

भारत के पिछले दौरे पर वर्तमान से अलग हालात थे. तब विराट कोहली कप्तान थे और वे पहले टेस्ट के बाद पर्सनल वजहों से लौट आए थे. इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने नेतृत्व किया था. इस बारे में गावस्कर ने कहा कि तब स्पष्टता थी कि पहले टेस्ट के बाद कप्तान लौट आएंगे और उपकप्तान जिम्मेदारी संभालेंगे.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share