IND vs AUS : 'टीम इंडिया थकी हुई है', भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले माइकल क्लार्क ने क्यों कहा ऐसा ?

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा की टीम पर साधा निशाना.

Profile

SportsTak

भारतीय टेस्ट टीम.

Rohit Sharma during IND vs NZ Test 5

Highlights:

IND vs AUS : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज

IND vs AUS : टीम इंडिया को लेकर माइकल क्लार्क ने की बड़ी टिप्पणी

IND vs AUS : न्यूजीलैंड के सामने घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के सभी मैच हारने के बाद अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रवाना होगी. न्यूजीलैंड से हार के बाद टेस्ट टीम इंडिया पर जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी माइकल क्लार्क का मानना है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी न्यूजीलैंड के सामने काफी थके हुए नजर आए. 

मानसिक रूप से थके नजर आए खिलाड़ी 


रोहित शर्मा की कप्तानी में जहां भारत को 12 साल बाद घर में पहली टेस्ट सीरीज हार मिली. वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना भी करना पड़ा. टीम इंडिया को लेकर माइकल क्लार्क ने द विकेट पॉडकास्ट से बातचीत में कहा,

न्यूजीलैंड जीत का हकदार था लेकिन ये इस चीज से पता चला रहा है कि टीम इंडिया कितनी अधिक थकी हुई है, उनके शॉट चयन, गेंदबाजों का इस्तेमाल फिर हार के बाद कहना कि वह अपने बेस्ट स्तर पर नहीं हैं. ऐसा लग रहा है कि भारतीय खिलाड़ी मानसिक रूप से थके हुए हैं. उन्होंने बिना ब्रेक के काफी क्रिकेट खेला है. 


क्लार्क ने आगे कहा, 

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बढ़िया खेला है और अब भी वह सभी बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेंगे. लेकिन उम्मीद है कि वह फ्रेश नजर आएंग. विराट कोहली आप इतने लंबे समय तक अच्छा नहीं कर सकते हैं. इसलिए जब फ्रेश होंगे तो रोहित शर्मा भी फॉर्म में नजर आएंगे. 

कबसे होगा सीरीज का आगाज ?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की लंबी टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच से होगा. टीम इंडिया को अगर WTC फाइनल में बिना किसी अन्य टीम पर निर्भर करते हुए जगह पक्की करनी है तो ऑस्ट्रेलिया के सामने 4-0 से सीरीज जीतनी होगी. अन्यथा कोई भी रिजल्ट आने पर भारत को बाकी टीमों के नतीजे भी देखने होंगे. 

ये भी पढ़ें:

केएल राहुल-ध्रुव जुरेल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मैच से ठीक पहले भारतीय टीम में शामिल, यश दयाल के रिप्‍लेसमेंट का भी ऐलान

रोहित शर्मा को बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में रिप्लेस करेंगे केएल राहुल? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share