विराट कोहली का साल 2024 में खराब प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट के तीसरे दिन तीन रन बनाकर वे आउट हो गए. उनका विकेट जॉश हेजलवुड ने लिया. विराट कोहली एक बार फिर से ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ करते हुए आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनकी नाकामी की यही कहानी रही है. वे लगातार ऑफ स्टंप से बाहर की गेंदों पर आउट हुए हैं. कोहली के पक्ष में एक बात कही जा रही है कि भारत का टॉप ऑर्डर जल्दी आउट हो जा रहा है जिससे इस स्टार खिलाड़ी को शुरू में ही बैटिंग को उतरना पड़ता है. लेकिन कोहली इन्हीं हालात में बैटिंग करते हुए सफलता के शिखर पर पहुंचे थे. अब वे ऐसा करने में नाकाम हो रहे हैं.
ADVERTISEMENT
एक क्रिकेटप्रेमी शेबास ने सोशल मीडिया पर कोहली के कुछ आंकड़े पोस्ट किए हैं. इनमें बताया गया है कि कैसे कोहली ने मुश्किल हालात और टॉप ऑर्डर की नाकामी के बाद 2014 से 2022 के बीच भारतीय बैटिंग को संभाला था. मगर अब ऐसे हालात में वे असफल हो रहे है. साल 2024 में जब भी कोहली जल्दी बैटिंग के लिए उतरे हैं तो बड़े रन नहीं बना पाए हैं.
विराट कोहली कैसे जल्दी बैटिंग आने पर हो रहे फेल
उदाहरण के तौर पर, ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत की पहली पारी में जब वे बैटिंग के लिए आए तब स्कोर दो विकेट पर छह रन था. कोहली तीन रन बनाकर आउट हो गए. एडिलेड में दूसरी पारी में जब स्कोर दो विकेट पर 42 था जब कोहली 11 रन बना सके. ऐसा ही हाल पर्थ टेस्ट में रहा. वहां पर पहली पारी में भारत ने 14 पर दो विकेट गंवा दिए थे. कोहली भी तब पांच रन बना सके. दूसरी पारी में जब वे उतरे तब भारत का स्कोर 200 के करीब था और कोहली ने शतक लगाया था. भारत का पूर्व कप्तान विदेश में ही नहीं बल्कि देश में भी इसी हाल से गुजर रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में एक विकेट पर नौ रन के स्कोर पर बैटिंग के लिए आए और बिना खाता खोले आउट हुए. मुंबई में 16 पर दो विकेट के स्कोर पर उतरे और एक रन बना सके.
कोहली के टेस्ट करियर में शुरुआती सालों को देखा जाए तो इसी तरह के हालात में वे बड़े रन बनाते थे. जैसे- 2014 में मेलबर्न टेस्ट में पांच पर दो के स्कोर पर आए और 54 रन बनाए. उसी साल वेलिंगटन टेस्ट में 10 पर दो विकेट के स्कोर पर उतरे और नाबाद 105 रन बनाए. 2018 में पर्थ टेस्ट में आठ पर दो विकेट गिर चुके थे तब कोहली ने 123 रन की पारी खेली. इस तरह की उनकी बहुत सी पारियां हैं और उन्हीं की वजह से फैंस ने उन्हें किंग कहना शुरू किया था.
ये भी पढ़ें
पंजाब किंग्स का 2 करोड़ वाला खिलाड़ी बना नया कप्तान, IPL 2025 से पहले फ्रेंचाइज ने किया बड़ा ऐलान