आईपीएल 2025 के आगाज से पहले पंजाब किंग्स के दो करोड़ रुपये वाले खिलाड़ी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है. पंजाब के तेज गेंदबाज के कंधें पर कप्तानी की जिम्मेदारी आ गई है. आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने कई बड़ी खरीददारी की थी. पंंजाब की सबसे महंगी खरीददारी श्रेयस अय्यर थे, जिन्हें फ्रेंचाइज ने 26.75 करोड़ में खरीदा था. वो आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने.
इस दौरान पंजाब ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को दो करोड़ की बेस प्राइस में खरीदा था. अब फर्ग्यूसन को लेकर आईपीएल 2025 से पहले बड़ी अपडेट आई है. उन्हें कप्तान बना दिया गया है. जहां आईपीएल से पहले अब उन्हें अपना दम दिखाना होगा. सोमवार को इसका ऐलान किया गया.
फर्ग्यूसन बने कप्तान
फर्ग्यूसन को इंटरनेशनल लीग टी20 के आने वाले सीजन के लिए डेजर्ट वाइपर्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. 33 साल के तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन हमवतन कॉलिन मुनरो को रिप्लेस करेंगे, जिन्होंने पहले सीजन टीम का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया था. टीम रनरअप रही थीं. इंटरनेशनल लीग का पहला सीजन साल 2023 में खेला गया था, जहां डेजर्ट वाइपर्स को फाइनल में गल्फ जायंट्स ने सात विकेट से हरा दिया था.
फर्ग्यूसन कप्तानी को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा-
ये भी पढ़ें-