जीभ दिखाकर यशस्वी को स्टार्क ने भेजा पवेलियन, पर्थ में स्लेजिंग का लिया बदला, फैंस ने जायसवाल से कहा माफी मांग लो, Video वायरल

जीभ दिखाकर यशस्वी को स्टार्क ने भेजा पवेलियन, पर्थ में स्लेजिंग का लिया बदला, फैंस ने जायसवाल से कहा माफी मांग लो, Video वायरल
यशस्वी जायसवाल को आउट करने के दौरान मिचेल स्टार्क

Highlights:

IND vs AUS : जायसवाल बने स्टार्क का शिकार

IND vs AUS : स्टार्क ने जायसवाल को जीभ दिखाकर चिढ़ाया

IND vs AUS : गाबा में बैकफुट पर टीम इंडिया

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गाबा के मैदान में टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल रखा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने तीसरे दिन बारिश के चलते चार विकेट पर 51 रन बना लिए थे और तभी स्टंप्स का ऐलान कर दिया गया. मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए गाबा के मैदान में कहर बरपाया और यशस्वी जायसवाल (4) व शुभमन गिल (1) को सस्ते में ड्रेसिंग रूम भेज दिया. 


जायसवाल को स्टार्क ने दिखाई जीभ 


दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के 445 रन बनाने के बाद टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क पहला ओवर लेकर आए और उनकी पहली गेंद पर जायसवाल ने चौका लगा दिया. इसके बाद स्टार्क ने जायसवाल की टांग को पकड़ा और उन्होंने फ्लिक शॉट हवा में खेला. जिस पर गेंद सीधा मिचेल मार्श के हाथों में गई और उन्होंने शानदार अंदाज में कैच लपका. इस तरह एडिलेड टेस्ट मैच में पहली पारी में पहली गेंद के बाद स्टार्क ने जायसवाल को अब दूसरी गेंद पर आउट किया तो जीभ निकालकर चिढाया. जायसवाल दो गेंद में चार रन बनाकर चलते बने और आउट होकर हैरान हो गए. जबकि फैंस ने अब यशस्वी को सलाह दी कि स्टार्क से माफ़ी मांग लो. 

3 बार जायसवाल का शिकार कर चुके हैं स्टार्क  


पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे. इस दौरान बल्लेबाजी करते हुए जायसवाल ने स्टार्क को धीमा गेंदबाज कहकर चिढ़ाया था. जिसके बाद से स्टार्क अब जायसवाल का काल बन गए हैं और पांच पारियों में तीन बार पवेलियन भेज चुके हैं. जबकि एक-एक बार मिचेल मार्श और स्कॉट बोलैंड उनका विकेट ले चुके हैं. वहीं गाबा टेस्ट मैच में अगर टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाना है तो 194 रन और यानि 246 रन के स्कोर तक पहुंचना होगा. जबकि भारत के छह विकेट बाकी हैं. अगर भारत ऐसा नहीं करता है तो वह पारी से भी बाकी दो दिनों में हार सकता है.

ये भी पढ़ें- 

NZ vs ENG: बेन स्‍टोक्‍स ने बीच मैच छोड़ दिया मैदान, हैमिल्‍टन टेस्‍ट के दौरान इंग्‍लैंड को मिली डराने वाली खबर, जानें पूरा मामला

NZ vs ENG: केन विलियमसन ने ठोका टेस्‍ट करियर का 33वां शतक, इंग्‍लैंड के खिलाफ छक्‍के से पूरे किए 100 रन, स्‍टीव स्मिथ की बराबरी की