IND vs AUS : गाबा में ट्रेविस हेड (152) और स्टीव स्मिथ (101) के शतकों के बाद मिचेल स्टार्क ने कहर बरपा दिया. जिससे टीम इंडिया बैकफुट पर जा चुकी है और उसके लिए वापसी काफी मुश्किल नजर आने लगी है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत फिर से बेहद खराब रही और एडिलेड टेस्ट मैच में पहली पारी की पहली गेंद पर आउट होने वाले यशस्वी जायसवाल अब गाबा के मैदान में मिचेल स्टार्क के सामने दूसरी गेंद पर ही आउट हो गए. जिससे इंग्लैंड के माइकल वॉन ने यशस्वी को लेकर गाबा के मैदान का एक बड़ा राज खोला.
यशस्वी ने प्रैक्टिस में क्या किया ?
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम जब 445 रन पर ऑलआउट हो चुकी थी. उसके बाद यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के खेमे में मैदान के एक साइड में थ्रोडाउन पर अभ्यास कर रहे थे. इस दौरान जायसवाल के एक शॉट पर बॉल दूसरी साइड में गेंदबाजी का अभ्यास करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खेमे में मौजूद कैमरामैन के पैर में जाकर गेंद लगी. इस पर यशस्वी जायसवाल में माफ़ी भी मांगी. लेकिन शायद स्टार्क सबकुछ देख रहे थे और उन्होंने कुछ उसी तरह मैदान में आकर बदला लिया. इसकी जानकारी माइकल वॉन ने दी.
माइकल वॉन का बड़ा खुलासा
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जायसवाल के अभ्यास को देखकर कहा,
टेस्ट मैच में आगे निकलें का एक यही तरीका है. जायसवाल मिचेल स्टार्क को गेम से बाहर करने के लिए इस तरह का काम कर रहे हैं. जायसवाल ने आउट होने से पांच मिनट पहले मिडविकेट पर शॉट लगाने का अभ्यास किया था, वो शानदार शॉट था. लेकिन फिर आप प्रैक्टिस से मैच में आते हैं और उसी शॉट पर गेंद हवा में चली जाती है. उन्होंने बस इसे फ्लिक किया और ऐसा दबाव में होता है. ये सब चीजें सिर्फ अभ्यास में ही सही हैं. ऑन साइड में काफी जगह थी लेकिन जायसवाल ने सीधा फील्डर के हाथ में शॉट खेल दिया.
भारत के 48 पर गिरे चार विकेट
मिचेल स्टार्क ने इस तरह तीन टेस्ट मैचों में अभी तक यशस्वी जायसवाल क तीन बार आउट किया. एडिलेड टेस्ट मैच की पहली गेंद पर उन्होंने जायसवाल को एलबीडबल्यू किया था. जबकि इसके बाद गाबा टेस्ट मैच में पारी की दूसरी गेंद पर जायसवाल को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद स्टार्क ने शुभमन गिल (1) को भी शिकार बनाया. जिससे खबर लिखे जाने टीम इंडिया के 48 रन पर चार विकेट गिर चुके थे.
ये भी पढ़ें