विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को देख फैन ने खोया आपा, चिट्ठी में लिख दिया कड़वा सच, कहा- मैं तुम्हें रोहित...

विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को देख फैन ने खोया आपा, चिट्ठी में लिख दिया कड़वा सच, कहा- मैं तुम्हें रोहित...
आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली तीसरे टेस्ट में बुरी तरह फेल रहे

विराट फिर बाहर जाती हुई गेंद पर आउट हुए

इस बीच एक फैन ने विराट को ओपन चिट्ठी लिखी है

विराट कोहली ने जब पर्थ के मैदान पर शतक ठोका था तब फैंस ने उनकी काफी ज्यादा वाहवाही की थी. ऐसा लग रहा था कि कोहली की एक बार फिर फॉर्म वापसी हो चुकी है लेकिन इसके बाद कोहली लगातार तीन पारियों में फेल रहे जिसमें सबसे ताजा गाबा की पारी शामिल है. इस पारी में कोहली के बल्ले से सिर्फ तीन रन निकले. इससे भी ज्यादा दुख तब होता है जब कोहली जिस गेंद पर लगातार आउट हो रहे हैं उन गलतियों से वो नहीं सीखते हैं. विराट कोहली आउटसाइड ऑफ की गेंद को लगातार छेड़ रहे हैं और यही कारण है कि वो जल्दी आउट हो रहे हैं. इस बीच उनके जिगरी फैन ने एक बड़ी चिट्ठी लिखी है. 

फैन ने लिखी विराट कोहली को चिट्ठी


फैन ने विराट कोहली के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ओपन लेटर लिखा और कहा कि

डियर विराट, मैं तुम्हें रोहित या किसी और खिलाड़ी के साथ नहीं जोड़ रहा हूं. तुम हमेशा खुद को ही टक्कर देते हो. तुम्हारा स्टैंडर्ड काफी ऊंचा है. पिछले कुछ सालों में जो तुमने स्टैंडर्ड सेट किया है उसे वापस पाना अब तुम्हारे लिए मुश्किल हो रहा है और मुझे इसी बात का दुख है. ये लो स्कोर को लेकर नहीं है बल्कि तुम एक ही अंदाज में लगातार आउट हो रहे हो. मुझे लगता है कि तुम्हें एक बार फिर अपने करियर को याद करना होगा कि ये सोचना होगा कि तुम इसे और कितने लंबे समय तक बनाना चाहते हो या बिगाड़ना चाहते हो. मैं आंकड़ों का फैन नहीं हूं लेकिन तुम्हारी औसत 47 के नीचे जा रही है. मुझे पता है तुम नहीं रुकोगे और आगे बढ़ते रहोगे. लेकिन मुझे लगता है कि टेस्ट में अब तुम्हारा समय आ चुका है. 

बता दें कि विराट कोहली तीसरे टेस्ट में भी बुरी तरह फ्लॉप रहे. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन ठोके. भारत ने इसके जवाब में 4 विकेट गंवा 48 रन ठोक दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. ऐसे में भारत को ये टेस्ट बचाना होगा. मैच पर बारिश के आसार हैं और अब टीम इंडिया इस टेस्ट को हर हाल में बचाने की कोशिश करेगी. 

ये भी पढ़ें: 

Jasprit Bumrah Press Conference: यह भारतीय खिलाड़ी चोट के बाद भी कर रहा बॉलिंग, जसप्रीत बुमराह का ब्रिस्बेन टेस्ट के बीच विस्फोटक खुलासा

जीभ दिखाकर यशस्वी को स्टार्क ने भेजा पवेलियन, पर्थ में स्लेजिंग का लिया बदला, फैंस ने जायसवाल से कहा माफी मांग लो, Video वायरल