विराट कोहली मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टास को कंधा मारने के बाद से काफी चर्चा में हैं. कोंस्टास को कंधा मारने के बाद आईसीसी ने उन पर जुर्माना भी लगाया. उस घटना के बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और फैंस उनके पीछे हाथ धोकर पड़े हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के अखबारों में कोहली का मजाक उड़ाया जा रहा है. मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई फैंस उनकी हूटिंग कर रहे हैं. अब मेलबर्न टेस्ट में एक बार फिर उनकी ऑस्ट्रेलियाई फैंस से बहस हो गई.
ADVERTISEMENT
आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस लौट रहे कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने कुछ कमेंट किए और उनकी हूटिंग की, जिस पर कोहली भड़क गए और फैंस की तरफ वापस आए. मामला बिगड़ता देख सिक्योरिटी गार्ड को बीच में आना पड़ा और वो भारतीय सुपरस्टार को अंदर लेकर गए. जिसेा वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
36 रन पर पवेलियन लौटे कोहली
मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई की पहली पारी को 474 रन पर ऑलआउट करने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 164 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल के रूप में 51 रन पर दो बड़े झटके लग गए थे. जिसके बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने मिलकर पारी को संभाला. जायसवाल 82 रन पर आउट हुए. 153 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा. उनके आउट होने के कुछ देर बाद कोहली भी स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हो गए. कोहली 86 गेंदों में 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
कोहली जब ड्रेसिंग रूम में जा रहे तो ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने कुछ टिप्पणी की. पहले तो कोहली उन्हें नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ गए, मगर फैंस के किसी कमेंट पर वो भड़क गए और वापस लौटे और हूटिंग करने वालों की तरफ घूरकर देखने लगे. मामले को बिगड़ता देख एक गार्ड उन्हें वहां से अंदर ले गया.
ये भी पढ़ें :-