IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान में जारी है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला किया और अभी तक मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले कप्तान फिर से ओपनिंग में आए. लेकिन रोहित की फॉर्म ओपनिंग में आने के बाद भी वापस नहीं आई और वह सिर्फ तीन रन के स्कोर पर घटिया शॉट खेलकर चलते बने. जिसके बाद रोहित शर्मा की बैटिंग और उनके करियर को लेकर माइकल वॉन व मार्क वॉ ने बड़ा बयान दिया.
रोहित शर्मा कैसे हुए आउट
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में खेलते हुए 474 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए और केएल राहुल को नम्बर तीन पर रखा गया. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत नहीं दिला सके और पारी के दूसरे ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की आखिरी गेंद पर पुल शॉट लगाने के चक्कर में बल्ला रोक लिया. जिससे वह आसान सा कैच देकर आउट हो गए और सिर्फ तीन रन बनाकर चलते बने.
रोहित शर्मा ने बड़ी गलती की
रोहित शर्मा के इसी घटिया तरीके से आउट होने के तरीके पर इंग्लैंड के माइकल वॉन तमतमा उठे और उन्होंने फॉक्स क्रिकेट से कहा,
ये वाकई बहुत बड़ी गलती है और वह पारी की शुरुआत में ही आउट हो गए. उनको गति और बाउंस की आदत नहीं है. ये भारतीय कप्तान के लिए बेहद ही बुरी स्थिति है. पिछली 14 टेस्ट पारियों में उनका औसत 11 का रहा है.
खतरे में रोहित का करियर
वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाडी मार्क वॉ ने रोहित शर्मा को लेकर कहा,
ये भी पढ़ें :-