IND vs AUS : 'विराट कोहली हैं घायल शेर', भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बैटर ट्रेविस हेड का बेबाक बयान, कहा - उनके खिलाफ हम...

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है और इससे पहले विराट कोहली को लेकर ट्रेविस हेड ने दिल की बात कही.

Profile

SportsTak

Virat Kohli in frame

विराट कोहली

Highlights:

IND vs AUS, Virat Kohli : विराट कोहली करेंगे वापसी

IND vs AUS, Virat Kohli : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी टेस्ट सीरीज

IND vs AUS, Virat Kohli : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है. इसके लिए गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम इंडिया पर्थ के मैदान में जमकर तैयारी कर रही है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ में होने वाले टेस्ट मैच के लिए जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बाहर रहने वाले हैं. वहीं विराट कोहली पर पहले टेस्ट मैच में बड़ी जिम्मेदारी होगी. इस कड़ी में कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने बड़ा बयान दिया. 

ट्रेविस हेड ने क्या कहा ?


पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ट्रेनिंग करने के बाद ट्रेविस हेड ने मीडिया से बातचीत में कहा, 

इस बात में कोई शक नहीं है कि हम उनके सभी खिलाड़ियों के खिलाफ प्लान तैयार करेंगे. हम उनके खिलाफी अच्छी शुरुआत करने का इंतजार नहीं कर सकते हैं. विराट कोहली के पास इस सीरीज में अपने मूमेंट होंगे. वो वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और पांच टेस्ट मैचों के दौरान किसी न किसी फेस में वह बेहतरीन खेलने वाले हैं (घायल शेर की तरह). हमें इस बात को समझना होगा और उनका सम्मान करना होगा. उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ियों को भी इस सीरीज में आचे मूमेंट मिलेंगे. 

ट्रेविस हेड ने आगे कहा, 

विराट कोहली जैसा खिलाड़ी जहां भी जाता है. उसकी चर्चा होती है. बंद दरवाजों के पीछे शायद उसकी ट्रेनिंग अच्छी हुई होगी. ऐसी कोई सीरीज नहीं होगी, जिसमें आप भारत के सामने खेले और विराट कोहली की चर्चा न हो. अगर आप हमारे इतिहास को देखें तो आप किसी भी भारतीय टीम को कमतर नहीं मान सकते. उनकी टीम में कोई भी खिलाड़ी इंजर्ड या फिर बाहर हो लेकिन मैदान में हमेशा से भारत की एक मजबूत टीम ही उतरी है. 

तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान के खेला जाना है. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछली दो बार ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. जिस कड़ी में अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार तीसरी बार टेस्ट सीरीज जीत हासिल करने उतरेगी.

 

ये भी पढ़ें: 

बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले मोहम्मद शमी का टीम में हुआ चयन, रणजी में बवाल मचाने वाला गेंदबाज पूरा तैयार

'बाबर आजम को ड्रॉप करो, पाकिस्तान क्रिकेट को बचाओ', टीम ने गंवाई टी20 सीरीज तो पूर्व कप्तान पर फैंस ने बोला जमकर हम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share