IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 161 रनों की पारी खेली. जबकि विराट कोहली ने भी खराब फॉर्म से जूझते हुए अपनी लय पकड़ी और टेस्ट क्रिकेट करियर का 30वां शतक जमाया था. इस तरह सीरीज में आगे ऑस्ट्रेलिया की वापसी को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एलन बॉर्डर ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
विराट कोहली के शतक से निराश एलन बॉर्डर
पर्थ टेस्ट मैच में विराट कोहली के शतक से निराश एलन बॉर्डर ने सेन रेडियो से बातचीत में कहा,
मैं इस बात से बहुत अधिक निराश हूं कि हमने विराट कोहली को बिना किसी रुकावट के शतक बनाने दिया. हमें इस तरह के खिलाड़ी के अंदर पूरी तरह से आत्मविश्वास वापस आने नहीं देना चाहिए था. आगे पूरी सीरीज के लिए टीम को ये बात ध्यान में रखनी चाहिए.
वहीं मैथ्यू हेडन ने चैनल-7 से बातचीत में कहा,
ऑस्ट्रेलियाई टीम विराट कोहली को पारी के शुरुआती पलों में रोकने से चूक गई. जब एक बड़ा खिलाड़ी खुद दबाव में हो तो उसके लिए फ़ील्ड प्लेसमेंट सही नहीं था. उन्होंने आसानी से उसे स्ट्राइक रोटेट करने दिया. जिससे उसके लिए चीजें आसान बनती चली गईं.
कब शुरू होगा सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच
विराट कोहली की बात करें तो पर्थ टेस्ट मैच में शतक जड़ने के साथ अब वह फॉर्म वापस आ गए है. इतना ही नहीं कोहली का ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर औसत भी टेस्ट क्रिकेट में करीब 54 का है. जिससे टीम इंडिया को अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज लगातार तीसरी बार जीतनी है तो कोहली के बल्ले से बनाए रन काफी अहम होने वाले हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा और पिंक बॉल टेस्ट मैच एडिलेड के मैदान में अब छह दिसंबर से खेला जाना ह. इसके लिए फिर से सभी फैंस की नजरें विराट कोहली पर होंगी. अभी टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है.
ये भी पढ़ें :-
WPL Auction 2025 : IPL के बाद कब होगा वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन का आगाज? सामने आई बड़ी अपडेट