विराट कोहली या जसप्रीत बुमराह, ऑस्ट्रेलियाई टीम एडिलेड टेस्ट के लिए किसपर कर रही है फोकस, नाथन लायन ने दिया जवाब

नाथन लायन ने कहा कि हम किसी एक खिलाड़ी पर फोकस नहीं कर रहे हैं. हमारा पूरा फोकस पूरी टीम पर है. क्योंकि भारतीय टीम में कोई एक स्पेशल खिलाड़ी नहीं है बल्कि कई सुपरस्टार हैं.

Profile

Neeraj Singh

मैच के दौरान एक दूसरे संग बात करते विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह

मैच के दौरान एक दूसरे संग बात करते विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह

Highlights:

नाथन लायन ने कहा कि वो भारतीय खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं

लायन ने कहा कि हम किसी एक खिलाड़ी पर फोकस नहीं कर रहे हैं

लायन ने माना कि भारतीय टीम में एक से एक सुपरस्टार हैं

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का फोकस फिलहाल पूरी तरह भारतीय खिलाड़ियों पर है. लेकिन टीम का फोकस सिर्फ कुछ खिलाड़ियों पर है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लायन ने कहा कि टीम यहां किसी खिलाड़ी पर फोकस नहीं करना चाहती है बल्कि पूरी टीम पर हमारी नजर है. प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लायन से जब पूछा गया कि उनकी टीम विराट कोहली पर फोकस कर रही है या फिर जसप्रीत बुमराह पर. इसका जवाब देते हुए लायन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के भीतर हर खिलाड़ी के लिए सम्मान है. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में लायन ने कहा कि, जब मैं भारतीय टीम को देखता हूं तो मुझे सुपरस्टार्स नजर आते हैं. क्रिकेट में आप एक खिलाड़ी के बलबूत नहीं जीत सकते. बल्कि यहां हर खिलाड़ी को प्रदर्शन करना जरूरी होता है. भारत के पास बुमराह जैसे शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन यहां हम सिर्फ एक खिलाड़ी की बात नहीं कर रहे हैं. भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी भी शानदार हैं. पूरी टीम धांसू है. हम यहां सिर्फ एक खिलाड़ी पर फोकस नहीं करते हैं. 

हम भारतीय खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं

लायन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पिंक बॉल टेस्ट में बेहतरीन क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है. हम यहां भारतीय खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं. इसका मतलब ये नहीं है कि हम उन्हें टक्कर नहीं देंगे. हम ब्रैंड ऑफ क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं. भारतीय टीम दुनिया के बेस्ट टीमों में आती है.

नाथन ने आगे कहा कि, मुझे जो चीजें चौंकाती हैं वो ये है कि भारतीय टीम में जो भी खिलाड़ी हैं वो टैलेंटेड हैं. उनके पास अश्विन हैं जिनके नाम 530 विकेट से ज्यादा हैं और फिर रवींद्र जडेजा हैं जिनके पास 300 से ज्यादा विकेट हैं. ऐसे में बेंच पर भी जो खिलाड़ी बैठे हैं उनमें भी क्वालिटी है. ऐसे में अब ये देखना होगा कि कौन सा खिलाड़ी एडिलेड टेस्ट में कमाल दिखाता है. 

बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि वाशिंगटन सुंदर को फिर से मौका दिया जाएगा और आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को दूसरे टेस्ट में भी आराम दिया जाएगा. अश्विन को प्राइम मिनिस्टर 11 के खिलाफ भी अभ्यास मैच में मौका नहीं दिया गया था.

ये भी पढ़ें: 

SA vs PAK: साउथ अफ्रीका T20I स्क्वॉड का पाकिस्तान सीरीज के लिए ऐलान, भारत के खिलाफ खेले 8 सितारे बाहर, नॉर्किया-शम्सी की वापसी

Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान की बड़ी चाल, साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली टीम से पूर्व कप्तान को किया बाहर, जाने क्या है मामला ?

KL Rahul Video: केएल राहुल ने बैटिंग पॉजीशन के सवाल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ले ली मौज, पत्रकारों ने लगाए ठहाके

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share