टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली गाबा के मैदान पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं. दूसरे टेस्ट में कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. ऐसे में तीसरे टेस्ट यानी की ब्रिस्बेन के लिए ये खिलाड़ी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहता है. कोहली को ट्रेनिंग के दौरान टीम के साथ देखा गया जहां उन्होंने काफी लंबी बातचीत की. इस दौरान टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह भी थे. भारतीय टीम बुधवार को ही ब्रिस्बेन पहुंच चुकी थी. ऐसे में सुबह 9:30 बजे से टीम ने गाबा के मैदान पर ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. ट्रेनिंग 4 घंटे तक चली जिसमें भारतीय बैटर्स और गेंदबाजों ने एक दूसरे के साथ मेहनत की और स्किल्स टेस्ट किए.
ADVERTISEMENT
कोहली जब टीम के साथ बात कर रहे थे तब कई युवा खिलाड़ी भी शामिल थे. इसमें ध्रुव जुरेल और नितीश कुमार रेड्डी को भी देखा गया. टीम इस दौरान आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही थी. भारत को दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से हार मिली थी.
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी इस दौरान शामिल थे. गंभीर ने भी खिलाड़ियों को टिप्स दिए और उन्हें अगले मैच के लिए कॉन्फिडेंस दिया.
नेट्स में विराट और रोहित का धमाकेदार प्रदर्शन
बता दें कि विराट कोहली ने नेट्स में खूब अभ्यास किया. कोहली ने इस दौरान ऑफ स्टम्प की गेंदों को संभलकर खेला और अपना फुटवर्क भी सुधारा. बता दें कि पर्थ टेस्ट में विराट कोहली ने शतक ठोका था लेकिन इसके बाद एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में वो बुरी तरह फ्लॉप रहे. कोहली के शतक की बदौलत टीम इंडिया को पर्थ में 295 रन से जीत मिली थी.
कप्तान रोहित शर्मा ने भी नेट्स में खूब पसीने बहाए. रोहित भी अब तक फ्लॉप रहे हैं. वो एडिलेड टेस्ट से टीम के साथ जुड़े थे और मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की थी. लेकिन रोहित के बल्ले से रन नहीं निकले. गुरुवार को रोहित ने नेट्स में स्पिनर्स और पेसर्स का सामना किया. इसके बाद उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप का सामना किया. ऐसे में सबसे बड़ा सस्पेंस अब यही है कि रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे या फिर मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे. इसके अलावा बुमराह को भी चोट लगी थी लेकिन अब वो पूरी तरह फिट हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: