विराट कोहली ने कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई फैंस का उड़ाया मजाक, सैंडपेपर कांड की याद दिलाकर जख्मों पर छिड़का नमक, अपनी जेब में हाथ डाले फिर...VIDEO

Virat Kohli Sandpaper Kand : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम सिडनी टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को सैंडपेपर कांड की दिलाई याद.

Profile

Shubham Pandey

सिडनी टेस्ट के दौरान विराट कोहली

सिडनी टेस्ट के दौरान विराट कोहली

Highlights:

Virat Kohli Sandpaper Kand : विराट कोहली ने फैंस को चिढ़ाया

Virat Kohli Sandpaper Kand : विराट कोहली ने सैंडपेपर कांड की दिलाई याद

Virat Kohli Sandpaper Kand : ऑस्ट्रेलिया के जख्म पर छिड़का नमक

Virat Kohli Sandpaper Kand : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली हमेशा चर्चा का विषय बने रहे. मेलबर्न के मैदान में उनको नॉट आउट दिए जाने पर जहां बवाल मचा. वहीं ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनको जमकर बू किया तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी उनको जोकर बना दिया था. इन सबके बावजूद कोहली पीछे नहीं हटे और सिडनी के मैदान में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम 162 रनों का लक्ष्य का पीछा कर रही थी. तभ कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई फैंस को उकसाते हुए अपनी हरकत से सैंडपेपर कांड की याद दिला दी. 


विराट कोहली ने सैंडपेपर कांड की दिलाई याद 

दरअसल, सिडनी के मैदान में तीसरे दिन टीम इंडिया दूसरी पारी में 157 रन पर सिमट गई. इसके बाद दूसरे दिन चोटिल होने वाले जसप्रीत बुमराह जब मैदान में नहीं आए तो विराट कोहली अंतरिम कप्तान की भूमिका निभा रहे थे. तभी पारी के 11वें ओवर में जब सिराज गेंदबाजी कर रहे थे. उनकी पहली गेंद के बाद विराट कोहली पर जब कैमरा गया तो उन्होंने अपनी जेब में हाथ डालकर उसे बाहर निकाला और दिखाया कि उनके पास कुछ नहीं है. जबकि अपने हाथ से पेपर रगड़ने का इशारा भी किया. कोहली की यही हरकत सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. जिसे सैंडपेपर कांड से जोड़कर देखा जा रहा है. 


क्या है सैंडपेपर कांड ?


ऑस्ट्रेलियाई टीम जब साल 2018 में साउथ अफ्रीका दौरे पर थी. उस दौरान एक टेस्ट मैच के बीच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने अपनी जेंब से सैंडपेपर लेकर गेंद से छेड़छाड़ की थी. जिसे बॉल टेम्परिंग अपराध माना गया और इसमें स्टीव स्मिथ व डेविड वॉर्नर का रोल भी सामने आया था. सैंडपेपर कांड से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को पूरे दुनिया में शर्मसार होना पड़ा था. इसके बाद कैमरन बेनक्रॉफ्ट को जहां 9 महीने के लिए बैन कर दिया गया था. वहीं स्मिथ और वॉर्नर पर एक साल का बैन लगा था. 

ये भी पढ़ें: 

विराट कोहली के फ्लॉप शो पर सुनील गावस्कर ने भी कर दिए हाथ खड़े, बोले- अब तो उनका भविष्य ये लोग तय करेंगे

 

रोहित शर्मा हुए सिडनी टेस्ट से बाहर तो नवजोत सिंह सिद्धू ने सेलेक्टर्स पर साधा निशाना, कहा- 'बीच रेस में घोड़े नहीं बदले जाते'

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share