IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होना है. इसके लिए रोहित शर्मा को छोड़कर टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी पर्थ में होने वाले पहले मैच टेस्ट मैच के लिए जमकर तैयारी जुटे हुए हैं. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज से पहले तमाम दिग्गज अपनी-अपनी बड़ी भविष्यवाणी कर रहे हैं. इस कड़ी में सुरेश रैना ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत नहीं बल्कि एक अन्य खिलाड़ी को टीम इंडिया का एक्स फैक्टर चुना.
ADVERTISEMENT
सुरेश रैना ने किसका लिया नाम ?
सुरेश रैना ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा,
मैं मानता हूं कि केएल राहुल के पास काफी अधिक अनुभव है. लेकिन ध्रुव जुरेल को मत भूलिए, आप कभी नहीं जान पाएंगे कि वे उसे पारी की शुरुआत के लिए भी कह सकते हैं. ऐसा हो सकता है और कोच ही अंतिम फैसला लेगा. ऑस्ट्रेलिया में जुरेल एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं. जिसकी भारत को तलाश है. आप उनको पहले टेस्ट मैच में ही आजमा सकते हैं.
सुरेश रैना ने आगे कहा,
मैं जानता हूं कि रोहित शर्मा आते ही पारी की शुरुआत करेंगे. लेकिन जिन्होंने अच्छा किया है, उन युवा खिलाडयों को भी मौका देना चाहिए. इंडिया-ए ने दो से तीन ओवर के अंदर चार विकेट गंवा दिए थे. कूकाबुरा गेंद जब नई रहती है, उस समय जुरेल ने धैर्य दिखाया और डिफेंसिव तकनीक का बेहतरीन नजारा पेश किया. जब उन्होंने अटैक किया तो काफी अच्छे आक्रामक शॉट्स भी लगाए. मुझे लगता है कि रोहित के नहीं होने पर जुरेल से ओपनिंग करवानी चाहिए. केएल राहुल भी एक ऑप्शन हैं लेकिन उनकी फॉर्म नहीं है.
रोहित शर्मा मिस कर सकते हैं पहला टेस्ट
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जा चुके हैं. गौतम गंभीर की निगरानी में विराट कोहली और ऋषभ पंत सहित जहां सभी खिलाड़ियों ने पर्थ में अभ्यास शुरू कर दिया है. वहीं रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों के चलते पर्थ टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह यशस्वी जायसवाल के साथ कौन ओपनिंग करने आएगा, इस बात का खुलासा टेस्ट मैच के दौरान ही होगा. जबकि रोहित की जगह पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-