Virat Kohli vs AUS Media : सिडनी के मैदान में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकेट की जीत के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से अपने नाम कर लिया. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के सामने 10 साल बाद पहली बार इस टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया के लिए पूरी सीरीज के दौरान ट्रेविस हेड भारत के लिए काल बने रहे और उन्होंने दो शतक जमाए. लेकिन भारत के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद ट्रेविस हेड ने अपने ही देश की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को जमकर सुनाया, जिसने विराट कोहली को 'क्लोन' यानी जोकर बताकर अपने देश में उनकी छवि के साथ खिलवाड़ किया था.
ADVERTISEMENT
ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को क्या कहा ?
भारत के खिलाफ सिडनी के मैदान में जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के लिए कहा,
मेरे ख्याल से (मैदान के बाहर होने वाली चीजों) इन सबसे हम पर और सामने वाली टीम के खिलाड़ियों पर भी दबाव पड़ा. जो पिछले पांच दौरे में सफल रहे थे. मेरे हिसाब से अब उनको (भारतीय खिलाड़ियों) आराम की जरूरत होगी. क्योंकि मीडिया ने हर एक तरफ से अलग-अलग कहानियों में उनको दर्शाया. इस चीज से मैं सहमत नहीं हूं और जिनको ये पसंद है, उनके बारे में नहीं जानता. हमारे लिए ये काफी कठिन सीरीज रही. अब अगले दिन दिनों में एन्जॉय करना है.
आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में खेलते नजर आए विराट कोहली
भारत का ऑस्ट्रेलियाई दौरा तमाम विवादों से भरा रहा. जिस ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सीरीज से पहले विराट कोहली को किंग के रूप में दर्शाया था. वही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया विराट कोहली के तब पीछे पड़ गई, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले 19 साल के सैम कोंस्टस को कंधा मारा था. इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उनक जोकर के रूप में दर्शाया. जबकि रोहित शर्मा का भी खराब फॉर्म के चलते मजाक बनाया था. लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे की समाप्ति के साथ कोहली की भी वहां से विदाई हो गई है क्योंकि टीम इंडिया का अब 2029 में ऑस्ट्रेलिया जाना माना जा रहा है और तब तक कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो चुके होंगे.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT