विराट कोहली के गले लग जब रो रहे थे अश्विन तब दोनों क्रिकेटर्स के बीच क्या हुई बातचीत, पूर्व कप्तान ने लिखा लंबा- चौड़ा मैसेज, भावुक होकर कहा- 14 साल...

आर अश्विन की रिटायरमेंट पर विराट कोहली बेहद ज्यादा भावुक हो गए. विराट ने उनके लिए एक्स पर स्पेशल मैसेज भी लिखा है.

Profile

Neeraj Singh

अवॉर्ड जीतने के बाद आर अश्विन और विराट कोहली

अवॉर्ड जीतने के बाद आर अश्विन और विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली ने अश्विन के लिए स्पेशल मैसेज लिखा है

कोहली ने अश्विन के साथ खेले गए सफर को याद किया

कोहली ने कहा कि तुम्हारा योगदान किसी से कम नहीं

ब्रिस्बेन में बारिश के चलते भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हो चुका है. आखिरी दिन टीम इंडिया को बल्लेबाजी करनी थी और लक्ष्य का पीछा करना था लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया जिसका नतीजा ये रहा कि अंत में मैच को ड्रॉ पर खत्म कर दिया गया. इस दौरान सबसे बड़ी खबर यही थी कि आर अश्विन रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. ये खबर तभी ही कंफर्म हो गई थी जब ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली ने अश्विन को गले लगाया. 

मैच में बारिश आ चुकी थी और आर अश्विन और विराट कोहली एक दूसरे संग बात कर रहे थे. तभी अचानक विराट कोहली ने आर अश्विन को गले लगा लिया. ऐसे में अश्विन की रिटायरमेंट पर विराट ने उन्हें लिए भावुक कर देने वाला मैसेज लिखा है. कोहली ने एक्स पर ये मैसेज शेयर किया है.

विराट ने लिखा भावुक कर देने वाला मैसेज

कोहली ने कहा कि, मैं आपके साथ 14 सालों तक खेला हूं. लेकिन जब आपने मुझे बताया कि आप संन्यास ले रहे हो तो मैं इमोशनल हो गया. मेरे सामने वे सभी पुरानी यादें आ गईं, जब मैं आपके साथ खेला. ऐश (अश्विन) मैंने आपके साथ हर पल का आनंद लिया है. आपका कौशल और भारतीय क्रिकेट में मैच जीतने वाला योगदान किसी से कम नहीं है और आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं. आपका बेहद शुक्रिया दोस्त.''

बता दें कि अश्विन फ्रेंचाइज क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. उन्हें इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा है. अश्विन ने 14 साल लंबे करियर को अलविदा कह दिया है. वो भारत की तरफ से टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अश्विन ने 106 टेस्ट में कुल 537 विकेट लिए हैं.

 अश्विन के करियर की बात करें तो साल 2010 में उन्होंने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.  14 साल के करियर में अश्विन 106 टेस्‍ट, 116 वनडे और 65 टी20 भारत के लिए खेल चुके हैं.उनके नाम टेस्‍ट में 537 विकेट है और छह सेंचुरी समेत 3503 रन भी बनाए. वनडे में उनके नाम 156 विकेट है.टी20 में उनके नाम 72 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान अश्विन ने धोनी वाली टीम इंडिया के साह 2011 वर्ल्ड कप कप जीता और साल 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह विजेता बने थे. 

ये भी पढ़ें :- 

आर अश्विन के वे धांसू रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना मुश्किल ही नहीं दुनिया के किसी भी खिलाड़ी के लिए नामुकिन हैं!

R Ashwin Replacements: वाशिंगटन सुंदर ही नहीं ये खिलाड़ी बनेंगे टीम इंडिया में अश्विन के उत्तराधिकारी! 26 साल का धुरंधर कर सकता है सबको हैरान

ऑस्ट्रेलिया में अश्विन ने गौतम गंभीर के जिस चहेते के चक्कर में लिया संन्यास, उसने उन्हें बताया अपना 'मेंटोर', फैंस बोले - तुम्हारी वजह से...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share