भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के पहले दिन काफी नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला. रोहित शर्मा इस टेस्ट में नहीं खेले, जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, स्टीव स्मिथ के विराट कोहली के कैच को सही नहीं माना गया, भारतीय बैटिंग फिर से ढह गई, वाशिंगटन सुंदर को कैच आउट देने का फैसला विवादों में घिर गया तो दिन के आखिरी ओवर में बुमराह और सैम कोंस्टस का झगड़ा हो गया. इन सबके बीच भारतीय कप्तान बुमराह के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने सुंदर को आउट दिए जाने पर नाराजगी जाहिर की. वे जब बैटिंग के लिए मैदान में उतरे तो उन्होंने मैदानी अंपायर माइकल गॉफ से जाकर इस बारे में बात की और बताया कि किस तरह से फैसलों में अनियमितता रही है.
ADVERTISEMENT
सुंदर को पैट कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया. मैदानी अंपायर शरफुदौला ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की कैच की अपील को नकार दिया था. इसके बाद डीआरएस लिया गया. इसमें सामने आया कि स्निको में काफी हलचल थी. गेंद जब सुंदर तक पहुंची उससे पहले ही उसमें स्पाइक दिख रहे थे. जब गेंद सुंदर के बल्ले और ग्लव्ज से आगे निकल गई तब बड़ी स्पाइक दिखी. इसके बाद थर्ड अंपायर जोएल विल्सन ने सुंदर को आउट करार दिया.
मेलबर्न टेस्ट में जायसवाल के विकेट पर हुआ था बवाल
इसी तरह का मामला मेलबर्न टेस्ट में भी दिखा था. वहां पर कमिंस की गेंद पर ही यशस्वी जायसवाल को थर्ड अंपायर शरफुदौला ने आउट दिया था. तब मैदानी अंपायर विल्सन ने नॉट आउट कहा था. तब जायसवाल के बल्ले के पास से गेंद गुजरी तब स्निको में कुछ नहीं आया लेकिन डिफ्लेक्शन के आधार पर थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया था.
जसप्रीत बुमराह ने अंपायर को क्या सुनाया
बुमराह सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 10वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे. वे सुंदर के आउट होने के बाद गए थे. इसके बाद उन्होंने जाते ही अंपायर से बात की. बुमराह ने माइकल गॉफ से कहा, 'पिछले मैच में उन्होंने स्निको पर आउट नहीं दिया था. और अब दे दिया.' इसके बाद अंपायर भी उनसे कुछ कहते हैं लेकिन वह स्टंप माइक में दर्ज नहीं हो पाता. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में कई फैसले टीम इंडिया के खिलाफ गए थे. पहले टेस्ट में केएल राहुल के साथ भी ऐसा ही हुआ था.
- टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट का एक साथ जश्न तक नहीं मनाया, सीनियर कोच ने क्रेडिट कार्ड तक किया था ऑफर, रिपोर्ट में विस्फोटक खुलासा
- Bumrah vs Konstas: जसप्रीत बुमराह से सैम कोंस्टस ने लिया पंगा, ख्वाजा की बदमाशी पर बीच में कूदे तो भारतीय कप्तान ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब, मैच के आखिरी ओवर में खूब चला ड्रामा