Virat Kohli Controversy : विराट कोहली की स्लिप में स्मिथ-लाबुशेन ने मिलकर लपकी धांसू कैच, गोल्डन डक पर भी पवेलियन नहीं गए विराट तो मचा हडकंप, Video से जानें सब कुछ

Virat Kohli Controversy : विराट कोहली की स्लिप में स्मिथ-लाबुशेन ने मिलकर लपकी धांसू कैच, गोल्डन डक पर भी पवेलियन नहीं गए विराट तो मचा हडकंप, Video से जानें सब कुछ
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ

Highlights:

Virat Kohli Controversy : विराट कोहली के मैदान में आते ही मचा बवाल

Virat Kohli Controversy : कोहली को नॉट आउट दिए जाने पर हड़कंप

Virat Kohli Controversy : विराट कोहली को मिला बड़ा जीवनदान

Virat Kohli Controversy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में भारत की शुरुआत सही नहीं रही. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल सस्ते में चलते बने तो विराट कोहली के मैदान में आते ही बवाल मच गया. कोहली को पहली गेंद स्कॉट बोलैंड ने सही जगह पर फेंकी और स्मिथ व लाबुशेन ने मिलकर धांसू कैच लपका. कोहली फिर भी आउट नहीं हुए तो अब हंगामा मच गया है. 


स्मिथ और लाबुशेन का स्लिप में कमाल फिर भी बचे विराट 


दरअसल, टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट मैच के दौरान पारी के आठवें ओवर की चौथी गेंद पर यशस्वी जायसवाल को फंसाया. जायसवाल 26 गेंद में एक चौके से 10 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद नंबर-चार पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए तो पहली ही गेंद पर आउट होने से बच गए. बोलैंड ने पहली ही गेंद कोहली को चौथे स्टंप की तरफ फेंकी. ये गेंद पिच पर पड़ने के बाद काफी अधिक बाउंस की और कोहली चकमा खा गए. जिससे गेंद ने कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप में तैनात स्टीव स्मिथ ने कैच लेने के बाद जब देखा की उनका हाथ जमीन पर लग रहा है तो गेंद को उछाल दिया. इस पर लाबुशेन ने गेंद को दोबारा लपका, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने कैच होने पर कोहली को आउट करने की तगड़ी अपील कर दी. 

विराट कोहली को मिला बड़ा जीवनदान 


अब विराट कोहली को आउट करने वाली अपील पर मैदानी अंपायर ने खुद से इसे रिव्यू लिया. जब थर्ड अंपायर ने इसे चेक किया तो पाया कि गेंद जब स्मिथ के हाथ में थी तो उसका जमीन से संपर्क हुआ. तब जाकर स्मिथ ने गेंद को हवा में उछाला. यही कारण रहा कि विराट कोहली को बड़ा जीवनदान मिला और उन्हें नॉट आउट दिया गया. जिससे कोहली पहली ही गेंद पर बच गए और भारत को बड़ी राहत मिली. वहीं टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 47 रन के स्कोर तक दो विकेट गंवा दिए थे. 

सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की Playing XI :- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा. 


सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की Playing XI :- सैम कोंस्टस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, स्कॉट बोलैंड.

ये भी पढ़ें :- 

Champions Trophy Predicted Playing 11: रोहित शर्मा करेंगे ओपन तो इस नंबर पर खेलेंगे विराट, रवींद्र जडेजा हो सकते हैं बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुछ ऐसी होगी

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में पहली बार शामिल होगा ये खिलाड़ी, जानिए किसका कटा पत्ता

टीम इंडिया के विस्फोटक खिलाड़ी का सिडनी में होगा धमाकेदार डेब्यू! अब ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़नी तय है