टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 को धमाकेदार अंदाज में खत्म किया. बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बल्लेबाज ने शानदार खेल दिखाया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर जायसवाल ने दोनों पारियों में अर्धशतक ठोका. जायसवाल यहां दोनों मौकों पर शतक भी ठोक सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इस बल्लेबाज ने पहली पारी में 82 रन ठोके और फिर दूसरी पारी में भी 84 रन बनाए. जायसवाल बल्ले से लगातार धमाका कर रहे हैं. पर्थ टेस्ट में इस बल्लेबाज ने शतक ठोका था जिसमें टीम को जीत मिली थी. जायसवाल ने इस मैच में 297 गेंदों पर 161 रन की पारी खेली थी.
BGT में दूसरे नंबर पर
बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो जायसवाल सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं. जायसवाल ने अब तक 4 मैचों की 8 पारिोयं में 51.29 की औसत, 53.50 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 359 रन ठोके हैं. जायसवाल के बल्ले से कुल 39 चौके और 4 छक्के निकले हैं.
सिडनी के मैदान पर होगा डेब्यू
ऐसे में यशस्वी जायसवाल अब सिडनी के मैदान पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया ने आखिरी बार 1978 में इस मैदान पर जीत हासिल की थी. वहीं 2015 और 2021 में मुकाबले ड्ऱॉ रहे थे. सिडनी की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है. ऐसे में जायसवाल पहली बार इस मैदान पर उतरेंगे. जायसवाल धांसू फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं.
जायसवाल के लिए साल 2024 शानदार रहा है. इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं. जायसवाल ने 15 मैचों 54.74 की औसत के साथ कुल 1478 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 9 अर्धशतक ठोके हैं. जायसवाल सिर्फ जो रूट से पीछे हैं.
जायसवाल ने साल 2023 जुलाई में डेब्यू किया था. तब से अब तक वो लगातार शानदार खेल दिखा रहे हैं. 18 टेस्ट में जायसवाल ने 55.18 की औसत के साथ कुल 1766 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम 4 शतक और 10 अर्धशतक हैं. जायसवाल का सबसे कमाल का खेल उस वक्त देखने को मिला था जब इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ घर पर दो दोहरे शतक ठोके थे. इसमें विशाखापट्टनम में 209 और राजकोट में 214 रन की पारी खेली थी. ऐसे में अगर सिडनी के मैदान पर इस बल्लेबाज का बल्ला चलता है तो जायसवाल टीम को जीत भी दिला सकते हैं.
टीम इंडिया की Playing इलेवन :- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर : ICC Champions Trophy के लिए टीम इंडिया के Squad का कब होगा ऐलान, सामने आई अंतिम तारीख