बड़ी खबर: रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे, जसप्रीत बुमराह करेंगे आखिरी मैच में कप्तानी, ड्रेसिंग रूम विवाद के बाद आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

बड़ी खबर: रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे, जसप्रीत बुमराह करेंगे आखिरी मैच में कप्तानी, ड्रेसिंग रूम विवाद के बाद आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
मैदान पर रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और गौतम गंभीर

Highlights:

रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया गया है

रोहित शर्मा ने खुद को आराम देने का फैसला किया है

रोहित ने गौतम गंभीर को ये जानकारी दे दी है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट से ठीक पहले बड़ी खबर आ रही है. टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट से बाहर हो चुके हैं. उन्होंने खुद ही फाइनल टेस्ट में आराम करने का फैसला किया है. उनकी जगह अब टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा ने टीम के कोच गौतम गंभीर को ये जानकारी दी है. इसके अलावा उन्होंने चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स को भी बताया है कि वो बाहर हैं. मेलबर्न टेस्ट रोहित शर्मा के करियर का आखिरी टेस्ट साबित हो सकता है क्योंकि कप्तान को अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइिकल के स्कीम ऑफ थिंग्स में नहीं देखा जा रहा है. 

गिल करेंगे रिप्लेस

बता दें कि रोहित शर्मा को शुभमन गिल ने रिप्लेस किया है. गिल मेलबर्न टेस्ट के दौरान प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में गिल अब केएल राहुल की जगह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे और राहुल जायसवाल के साथ ओपन करेंगे. इसके अलावा ऋषभ पंत अपनी जगह पर खेलेंगे. आकाश दीप को प्रसिद्ध कृष्णा रिप्लेस करेंगे. 

बुमराह ने गंभीर ने की लंबी बातचीत

ट्रेनिंग सेशन के दौरान गंभीर को बुमराह संग काफी लंबे समय तक बात करते हुए देखा गया था. रोहित इस बीच नेट्स में आए और उन्होंने साइड ऑर्म गेंदबाजों के साथ बैटिंग की. प्रैक्टिस सेशन के बाद मैदान से बाहर आने वाले रोहित आखिरी खिलाड़ी थे. यहां रोहित ने स्लिप में भी प्रैक्टिस सेशन मिस किया.
 

बता दें कि इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी रोहित की जगह गौतम गंभीर आए थे. इस दौरान जब उनसे प्लेइंग 11 और कप्तान को लेकर पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि रोहित के साथ सबकुछ ठीक है. हम पहले विकेट देखेंगे और इसके बाद प्लेइंग 11 का ऐलान करेंगे.

रोहित टेस्ट में काफी ज्यादा संघर्ष कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पिछले तीन टेस्ट मैचों में उनकी औसत 6.2 की है. इसके अलावा पिछले 9 टेस्ट मैचों में उनकी औसत 10.93 की है. आखिरी बार उनकी कप्तानी में टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार मिली थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया. ऐसे में उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं. 

बुमराह की बात करें तो पर्थ टेस्ट में उन्होंने कप्तानी की थी और उनकी कप्तानी में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. ऐसे में बुमराह के पास एक और मौका है और ये खिलाड़ी फिर कमाल कर सकता है.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा कोच गंभीर से ड्रेसिंग रूम विवाद के बाद नहीं खेलेंगे सिडनी टेस्ट, टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में जानिए ये क्या हुआ ?

रोहित शर्मा व विराट कोहली की ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर फॉर्म से परेशान हेड कोच गौतम गंभीर, कहा - मैं उनकी बात नहीं करना चाहता क्योंकि...