भारतीय टीम ने सिडनी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किया है. टीम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया है लेकिन इस बीच अहम खबर यही है कि रोहित शर्मा को आखिरी टेस्ट से आराम दिया गया है. रोहित शर्मा ने खुद ही गौतम गंभीर को ये जानकारी दी कि वो आखिरी टेस्ट का हिस्सा नहीं बनेंगे और आराम करेंगे. ऐसे में रोहित को शुभमन गिल ने रिप्लेस किया है और अब वो राहुल की जगह पर खेलेंगे. जबकि राहुल और गिल ओपन करेंगे. इसके अलावा पहली बार एक खिलाड़ी को टीम इंडिया के भीतर शामिल किया जाएगा. हम यहां तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की बात कर रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा आकाश दीप को बॉलिंग लाइनअप में रिप्लेस करेंगे.
बुमराह को मिली आखिरी टेस्ट में कप्तानी
रोहित शर्मा को आराम दिए जाने के बाद स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फिर टीम का कप्तान बनाया गया है. रोहित की गैरमौजूदगी में बुमराह ने पहले टेस्ट में कप्तानी की थी जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी. ऐसे में एक बार फिर बुमराह ये कमान संभालने के लिए तैयार हैं.
रोहित शर्मा फिलहाल बल्ले और कप्तान के तौर पर संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में उनपर काफी ज्यादा सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि मेलबर्न टेस्ट रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट था. क्योंकि इसके बाद टीम को आने वाले महीनों में ज्यादा टेस्ट नहीं खेलना है और अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल तक रोहित शायद ही टेस्ट फॉर्मेट का हिस्सा बने.
सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल 2-1 से लीड कर रही है. सिडनी टेस्ट भारत के लिए करो या मरो वाला मैच होगा. क्योंकि अगर टीम ये मैच हारती है तो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी.
टीम इंडिया की Playing इलेवन :- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवीन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें :-