WTC Points Table Update : एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच में हार के साथ टीम इंडिया के WTC फाइनल में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. जबकि इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के WTC फाइनल में जाने की उम्मीदों को पंख लगे हैं. भारत को एडिलेड के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के सामने 10 विकेट से हार मिली. जिसके चलते टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पहले पायदान से फिसलकर तीसरे स्थान पर आ गई है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने टॉप पोजीशन हासिल कर ली है.
ADVERTISEMENT
भारत को WTC Points Table में दो स्थान का तगड़ा नुकसान
टीम इंडिया की बात करें तो एडिलेड टेस्ट मैच हारने के उसका जीत प्रतिशत 61.11 से घटकर 57.29 का हो गया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 57.69 से बढ़कर अब 60.71 का हो गया है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने टॉप पर कब्जा जमा लिया. जबकि 59.26 जीत प्रतिशत के साथ साउथ अफ्रीकी टीम दूसरे स्थान पर आ गई है. जिससे साउथ अफ्रीका के भी WTC फाइनल में जाने के चांस बढ़ गए हैं.
भारत को अब क्या करना होगा ?
टीम इंडिया को अब एडिलेड में हार के बाद WTC फाइनल में जगह बनानी है तो बाकी तीनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी. भारत अगर 4-1 से सीरीज जीतता है तो ही बात बनेगी. अन्यथा 3-2 का रिजल्ट आने पर उसे फिर साउथ अफ्रीका के पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हार की दुआ करनी होगी. भारत अगर 4-1 से सीरीज अपने नाम करता है और तो ऑस्ट्रेलियाई टीम बाहर हो सकती है. फिर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच WTC फाइनल खेला जा सकता है.
साउथ अफ्रीका की राह काफी आसान
साउथ अफ्रीका को WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए बाकी तीन टेस्ट मैच घर में खेलने हैं. जिसमें एक टेस्ट मैच उसे श्रीलंका के सामने जीतना है. इसके बाद पाकिस्तान के सामने घर में दो टेस्ट मैचों की सीरीज जीतनी होगी. इस दौरान साउथ अफ्रीका एक मैच हार भी जाती है तब भी WTC फाइनल में जगह बना लेगी.
ऑस्ट्रेलिया का क्या होगा ?
ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर भारत के सामने बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज जीतती है तो टीम इंडिया फिर WTC फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी. ऑस्ट्रेलिया को भारत के बाद श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास WTC फाइनल में जाने के लिए दो अन्य मैच होंगे. लेकिन भारत के सामने घर में टेस्ट सीरीज जीती तो उसका WTC फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ लगभग तय हो जाएगा. बशर्ते साउथ अफ्रीका अपने घर में पाकिस्तान के सामने दोनों टेस्ट मैच नहीं हारे.
ये भी पढ़ें :-