ऑस्ट्रेलिया दिग्गज स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट के नतीजे के बाद कहा कि मुकाबले के पांचवें दिन सैम कोंस्टस ने भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को काफी परेशान कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी के लगातार बोलते रहने से जायसवाल तंग आ गए थे और उन्होंने एक शॉट उन्हें मारने की कोशिश की. स्मिथ ने चैनल 7 के साथ बातचीत में यह जानकारी दी. कोंस्टस ने मेलबर्न टेस्ट से डेब्यू किया और पहली पारी में अर्धशतक लगाया था. उनकी इस मैच में विराट कोहली के साथ भिड़ंत हुई थी.
ADVERTISEMENT
कोंस्टस और जायसवाल मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन आमने-सामने हुए. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सिली पॉइंट पर खड़ा होकर फील्डिंग कर रहा था और लगातार बोले जा रहा था. इससे जायसवाल उकता गए. स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें जायसवाल कोंस्ट्स से बात कर रहे होते हैं. वे उनसे कहते हैं, 'अपना काम करो.' इसकी वजह से कुछ देर तक खेल रुका रहता है. जायसवाल फिर ऋषभ पंत से भी बात करते हैं. वहीं स्लिप में खड़े स्मिथ भी आगे आकर पूछते हैं कि क्या हो रहा है तब जायसवाल उनसे कहते हैं, 'यह (कोंस्टस) इतना बोल क्यों रहा है?' बाद में नाथन लायन बॉलिंग कराते हैं तब जायसवाल करारा शॉट लगाते हैं और जो कोंस्टस के पेट के आसपास जाकर लगती है.
स्मिथ ने जायसवाल-कोंस्टस की लड़ाई पर क्या कहा
स्टीव स्मिथ ने इसी घटना की इशारा करते हुए चैनल 7 से कहा, 'वह (कोंस्टस) पागल है. उसने काफी मजे किए. वह लगातार बोले जा रहा था. मुझे लगता है कि एक समय जायसवाल ने जोर से गेंद को मारने की कोशिश की जिससे उसे चोट लगे. वह शॉट उसके शरीर से जाकर लगा.' यह सुनकर स्मिथ के साथ ही रिकी पोंटिंग भी हंसने लगे.
जायसवाल भारत की दूसरी पारी में सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 84 रन की पारी खेली जिसमें 208 गेंद का सामना किया और आठ चौके लगाए. उनके अलावा ऋषभ पंत ही ऐसे रहे जिन्होंने इस पारी में भारतीयों में दहाई का आंकड़ा पार किया. उन्होंने 104 गेंद खेली और 30 रन बनाए. जायसवाल ने पहली पारी में भी अच्छी बैटिंग की थी और 82 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें:
जसप्रीत बुमराह से क्या आपको उनसे हमदर्दी है? पैट कमिंस ने दिया मजाक उड़ाने वाला दो टूक जवाब