ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से ठीक पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों को चेतावनी दी है. हैडिन ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया की पेस अटैक को नहीं झेल पाएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में मुकाबला खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
पेस और बाउंस नहीं खेल पाएंगे भारतीय बल्लेबाज
इस सीरीज में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिसमें सबसे बड़ा नाम ओपनर यशस्वी जायसवाल का है. जायसवाल ने जब से डेब्यू किया है तब से वो धमाका कर रहे हैं. जायसवाल ने अब तक अपने टेस्ट करियर के 14 मैचों में 56.28 की औसत के साथ कुल 1407 रन बनाए हैं. जायसवाल ने तीन शतक और 8 अर्धशतक ठोके हैं. जायसवाल की काबिलियत को लेकर बात करते हुए हैडिन ने कहा कि उनमें टैलेंट तो है लेकिन उनके पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव नहीं है. ऑस्ट्रेलिया की पिचों की बाउंस को वो झेल नहीं पाएंगे.
हैडिन ने इसके अलावा भारतीय बल्लेबाजों पर भी बयान दिया और कहा कि मुझे लगता है कि हमारी पेस अटैक के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं पाएंगे. मुझे पता है कि जायसवाल अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन वो ऑस्ट्रेलिया नहीं आए हैं. ऐसे में उन्हें बाउंस खेलने में दिक्कत होगी. पर्थ में काफी मेहनत करनी पड़ती है. हैडिन ने ये सभी बातें LiSTNR स्पोर्ट पॉडकास्ट पर कहीं.
दोनों टीमों के विकेटकीपर्स का रोल होगा अहम
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने भी बताया कि कैसे दोनों ही टीमों के विकेटकीपर बैटर्स यानी की ऋषभ पंत और एलेक्स कैरी अपनी अपनी टीम के लिए अहम रोल निभाएंगे. फिंच ने कहा कि मुझे लगता है कि ये दोनों ही खिलाड़ी इस सीरीज में अहम होंगे. टॉप ऑर्डर के बाद पूरी टीम इन्हीं पर निर्भर होगी. दोनों ही टीमों के पास तगड़ा गेंदबाजी अटैक है जो टॉप ऑर्डर को हिला सकता है. ऐसे में मेरे लिए एलेक्स नंबर 7 और पंत नंबर 6 पर खेल सकते हैं. दोनों ही आक्रामक हैं. मैच काफी तेजी से बदलने वाला है.
ऑस्ट्रेलिया में कैसा है पंत का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत के रिकॉर्ड की बात करें तो पंत की औसत 62.40 की है. उन्होंने 12 पारी में 624 रन ठोके हैं. इसमें उनके नाम एक शतक और दो बार 80 प्लस का स्कोर है जो नाबाद 89 और 97 है. पंत ने साल 2021 के गाबा टेस्ट में नाबाद 89 रन ठोके टीम को जीत दिलाई थी.
ये भी पढ़ें:
मुंबई के 17 साल के ओपनर को देख एमएस धोनी हुए प्रभावित, चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया बड़ा तोहफा