बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की हार के बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की काफी आलोचना हो रही है. रोहित को रिटायरमेंट तो गंभीर को कोच पद छोड़ने की सलाह मिलने लगी है. अब पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह भारतीय कप्तान के सपोर्ट में उतरे. युवराज ने कहा है कि रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप जीता है और वह एक बहुत ही सफल कप्तान हैं. उन्होंने कहा कि बहुत कम कप्तान फॉर्म में न होने पर किसी और को मौका देने के लिए टेस्ट से हटते हैं.
ADVERTISEMENT
भारत ने 1-3 से बीते दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी थी.10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ये खिताब जीता था. रोहित ने सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से खुद को बाहर कर दिया था. युवराज ने एक इवेंट में कहा-
मैं हमेशा पांच साल या तीन साल के दौरान टीम के ग्राफ को देखता हूं.गौतम अभी सिस्टम में आए हैं, उन्हें और समय चाहिए.रोहित शर्मा ने कप्तान के तौर पर टी20 विश्व कप जीता है.जब भारत ने वनडे विश्व कप फाइनल खेला था, तब भी वह कप्तान थे. सीरीज के आखिरी मैच से हटकर किसी और को मौका दिया गया.पहले कितने कप्तानों ने ऐसा किया है? मुझे बताइए.
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की हार के बावजूद जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वो यशस्वी जायसवाल और नीतीश रेड्डी का शानदार प्रदर्शन था.युवराज ने इन दोनों की काफी तारीफ की,जो पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे. युवराज ने कहा कि नीतीश ने अपने पहले दौरे पर शतक लगाया.यह अद्भुत है. पता नहीं कि कितने लोगों ने ऐसा किया है.जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट में 150 से अधिक रन बनाए, यह तारीफ के लायक है.युवराज ने कहा कि उन्हें उन प्रदर्शनों के बारे में अधिक बात करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें :-