Ind vs Ban : टीम इंडिया में अपनी बल्लेबाजी से भी कहर बरपाना चाहते हैं सुंदर, कहा - पावरहिटिंग पर...

टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश (India vs Bangladesh) दौरे पर है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश (India vs Bangladesh) दौरे पर है. जहां पर रोहित शर्मा के चोटिल होने से भारत को बड़ा झटका लगा है. वहीं पहले दो वनडे मैच बांग्लादेश के खिलाफ हारने से टीम इंडिया अब सीरीज भी गंवा चुकी है. ऐसे में रोहित के ना होने से उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी करते नजर आएंगे तो तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दे डाला है.

 

पावर हिटिंग पर कर रहा हूं काम 
10 दिसंबर को खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले सुंदर ने ‘पावर हिटिंग (ताकत से शॉट लगाना)’ में सुधार करने पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, "पिछले कुछ वर्षो से मुझे ऐसी (तेजी से बल्लेबाजी) ही भूमिका मिल रही है. इसमें विशेष तरह की बल्लेबाजी की जरूरत होती है और मैं उसी के मुताबिक काम कर रहा हूं. उस क्रम पर बल्लेबाजी की जैसी जरूरत होती है. मैं उसी पर काम कर कर रहा हूं."

 

सुंदर ने आगे अपनी मेहनत पर ख़ुशी जताते हुए कहा, "मुझे खुशी है कि पिछले कुछ महीनों में मुझे मेरी मेहनत का अच्छा परिणाम मिला. उम्मीद है कि मैं आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखने में सफल रहूंगा. किसी भी क्रम या परिस्थितियों में प्रदर्शन कर सकूंगा.’’

 

वर्ल्ड कप पर मेरा ध्यान 
तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘पिछला मैच मेरे लिए एक शानदार अवसर था. अगले साल वर्ल्ड कप को देखते हुए मैं ऐसा खिलाड़ी बनना चाहता हूं जो किसी भी स्थिति में, किसी भी प्रकार के संयोजन में, और जहां भी टीम की जरूरत हो, खेल सके. मैं उस तरीके का खिलाड़ी बनना चाहता हूं जिसे टीम जहां चाहे वहां इस्तेमाल कर सके.’’

 

सीरीज के शुरुआती दो मैचों में पांच विकेट लेने वाले इस हरफनमौला खिलाड़ी ने अंत में कहा, ‘‘मैं अपनी क्षमता में योगदान करने में सक्षम होना चाहता हूं, इस तरह से योगदान देना चाहता हूं कि टीम अधिकांश मैचों को जीत सके और आखिर में विश्व कप में सफल हो. मैं सिर्फ वर्तमान में रहना चाहता हूं और अच्छा प्रदर्शन करते रहना चाहता हूं, खेल के हर पहलू में बेहतर होते रहना चाहता हूं.’’

(इनपुट-भाषा)

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share