Ind vs Ban : बांग्लादेश के हसन का कैच टपकाने पर विकेटकीपर केएल राहुल ने कहा - पिछले 8 महीने में...

भारतीय उप-कप्तान केएल राहुल ने रविवार को खुलासा किया कि भारतीय टीम प्रबंधन ने वनडे प्रारूप में उन्हें विकेट कीपिंग और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय उप-कप्तान केएल राहुल ने रविवार को खुलासा किया कि भारतीय टीम प्रबंधन ने वनडे प्रारूप में उन्हें विकेट कीपिंग और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. केएल राहुल ने 2021 में कुछ मैचों में विकेट के पीछे की जिम्मेदारी संभाली है. बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती वनडे में उन्होंने मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की पारी खेली और फिर विकेटकीपर की भूमिका निभाई. ऋषभ पंत को मेडिकल टीम की सलाह पर वनडे सीरीज से आराम देने के बाद केएल राहुल से विकेटकीपिंग करने का फैसला किया गया. उन्होंने हालांकि मेहदी हसन मिराज का कैच टपका दिया, जिससे भारतीय टीम को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा.

 

विकेटकीपिंग के लिए हूं तैयार 
केएल राहुल से जब पंत की गैरमौजूदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने थोड़ी निराशा वाले भाव में कहा, ‘‘हमने पिछले आठ-नौ महीनों में ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले हैं, लेकिन अगर आप 2020-21 को देखें, तो मैंने विकेट कीपिंग की है और मैंने चौथे तथा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की है. टीम ने मुझे यह भूमिका निभाने के लिए कहा है. मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में इस भूमिका के लिए तैयार हूं .’’

 

उन्होंने ने हालांकि यह नहीं बताया कि पंत किसी चोट के कारण टीम से बाहर हुए या उन्हें विश्राम दिया गया है. राहुल ने कहा, ‘‘पंत के बारे में ईमानदारी से कहूं तो मुझे मैच के पहले ही पता चला कि वह रिलीज होने जा रहा है. इसके कारण से जुड़े सवालों का जवाब हमारी मेडिकल टीम बेहतर तरीके से दे सकती है.’’

 

ऐसा रहा मैच का हाल 
वहीं मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले शाकिब अल हसन के पांच विकेट और फिर ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (नाबाद 38 रन) की पारी से भारत (186 रन) को एक विकेट से हराकर तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. बांग्लादेश ने 40वें ओवर में अपना नौंवा विकेट 136 रन पर हसन महमूद (शून्य) के रूप में गंवा दिया था लेकिन भारतीय टीम अगले छह ओवर में अंतिम विकेट नहीं झटक सकी. इसमें मेहदी हसन (39 गेंद, चार चौके, दो छक्के) और मुस्तफिजुर रहमान (नाबाद 10 रन) के बीच अंतिम विकेट लिए 51 रन की साझेदारी ने अहम भूमिका अदा की.

 

(इनपुट-भाषा)

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share