ऋषभ पंत रिलीज हुए टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल को पता तक नही! बोले- मुझे ड्रेसिंग रूम में...

ऋषभ पंत भारत और बांग्लादेश के बीच पहले वनडे मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऋषभ पंत भारत और बांग्लादेश के बीच पहले वनडे मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए. बीसीसीआई ने मैच शुरू होने से ठीक पहले बताया था कि मेडिकल टीम की सलाह पर उन्हें वनडे सीरीज से रिलीज कर दिया गया है. हालांकि रिलीज करने की वजह नहीं बताई गई. इस मामले में अब यह खुलासा हुआ है कि भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल को भी पता नहीं था कि पंत टीम के ड्रेसिंग रूम में क्यों नहीं हैं. उन्हें भी मैच से पहले ही पता चला कि पंत को रिलीज कर दिया गया है. सवाल उठता है कि क्या वाकई राहुल को पंत के रिलीज किए जाने की जानकारी नहीं थी या उन्होंने जानबूझकर नहीं बताया, क्योंकि टीम का उपकप्तान आमतौर पर मैनेजमेंट का हिस्सा रहता है और टीम से जुड़े मामलों में उसकी राय मानी जाती है.

 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे के बाद केएल राहुल से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस युवा विकेटकीपर के नहीं खेलने के बारे में पूछा गया था. उन्होंने नहीं बताया कि पंत किसी चोट के कारण टीम से बाहर हुए या उन्हें आराम दिया गया है. राहुल ने कहा, ‘ऋषभ के बारे में ईमानदारी से कहूं तो मुझे ज्यादा पता नहीं है. मुझे आज ही ड्रेसिंग रूम में पता चला कि उसे रिलीज किया गया है. मुझे इसका कारण नहीं पता. मेरे हिसाब से हमारी मेडिकल टीम इसके कारण से जुड़े सवालों का जवाब बेहतर तरीके से दे सकती है.’

 

बीसीसीआई ने क्या कहा था

इससे पहले बीसीसीआई ने बयान जारी कर पंत को रिलीज करने के बारे में बताया था. इसमें कहा गया था, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम से सलाह मशविरे के बाद ऋषभ पंत को वनडे टीम से रिलीज कर दिया गया है. वह टेस्ट सीरीज से पहले टीम से जुड़ेंगे. उनके विकल्प की मांग नहीं की गई है.’ ऋषभ पंत बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड से ढाका पहुंचे थे. वे मैच से एक दिन पहले नेट प्रैक्टिस करते भी दिखे थे.

 

पंत नहीं थे तो राहुल बने कीपर

पंत के पहले वनडे में नहीं खेलने के चलते केएल राहुल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला. उन्होंने इस भूमिका के बारे में कहा, ‘टीम ने मुझे सफेद गेंद क्रिकेट (वनडे-टी20) में इस भूमिका के लिए तैयार रहने को कहा है. मैंने पहले भी यह काम किया है और जब भी टीम चाहेगी तो मैं यह रोल निभाऊंगा.’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share