भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. तेज गेंदबाज उमरान मलिक को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. उन्होंने मोहम्मद शमी की जगह ली है. यह सीनियर खिलाड़ी कंधे में चोट के चलते बांग्लादेश सीरीज से बाहर हो गया. बीसीसीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. इसमें कहा गया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी के दौरान कंधे में चोट लगी. वह अभी बीसीसीआई की मेडिकल टीम के देखरेख में बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. वे तीन मैच की सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. सेलेक्शन कमिटी ने उमरान मलिक को शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना है.
ADVERTISEMENT
उमरान मलिक हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए थे. वहां उन्होंने भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था. इस दौरे पर एक ही वनडे मैच का नतीजा निकल पाया था. इसमें उमरान को दो विकेट मिले थे. वहीं क्राइस्टचर्च में खेले गए आखिरी वनडे में उन्होंने एक विकेट लिया था. इसके बाद बारिश के चलते मैच आगे नहीं खेला जा सका. उमरान ने भारत के लिए तीन टी20 मुकाबले भी खेले हैं. जून 2022 में आयरलैंड के खिलाफ उनका डेब्यू था. इस फॉर्मेट में भारत के लिए उन्होंने दो विकेट लिए हैं.
शमी की चोट ने बढ़ाई मुसीबत
शमी की चोट की बात की जाए तो उनका 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलना भी संदिग्ध है. उनकी चोट की गंभीरता का पता नहीं चल पाया है. बंगाल का यह तेज गेंदबाज अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिहाज से भारतीय टीम का अहम अंग है. शमी अगर टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाते हैं तो यह कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के लिए चिंता का विषय होगा क्योंकि भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा खने के लिए अब सारे मैच जीतने होंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, ‘शमी का वनडे सीरीज से बाहर होना चिंता का विषय है लेकिन अगर वह टेस्ट सीरीज से बाहर होते हैं तो यह बड़ी चिंता होगी क्योंकि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में उन्हें टेस्ट मैचों में भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करनी है.’ शमी ने अब तक 60 टेस्ट मैचों में 216 विकेट लिए हैं.
बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, दीपक चाहर, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रजत पाटीदार, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर.
ADVERTISEMENT










