आकाश दीप ने बेन डकेट के कंधे पर रखा हाथ तो दिनेश कार्तिक और पोंटिंग ने जताई हैरानी!, कहा - अच्छा हुआ उसने गेंदबाज को...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट मैच में बेन डकेट के कंधे पर आकाश दीप ने हाथ रखा तो हंगामा मच गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Akash Deep of India puts his arm around Ben Duckett

बेन डकेट और आकाश दीप

Story Highlights:

Akash Deep and Ben Duckett : आकाश दीप का हाथ केएल राहुल ने हटाया

Akash Deep and Ben Duckett : आकाश दीप और बेन डकेट के बीच हुआ था पंगा

Akash Deep and Ben Duckett : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जाने वाले अंतिम टेस्ट मैच में भी पंगे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रसिद्ध कृष्णा का जो रूट से, आकाश दीप का बेन डकेट से तो केएल राहुल भी मैदानी अंपायर से बहस करते नजर आए. इस बीच आकाश दीप ने कुछ ऐसा क्या कि वो चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि आकाश दीप ने बेन डकेट को आउट करने के बाद उनके कंधे पर हाथ रखा तो दिनेश कार्तिक और रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया.

आकाश दीप को लेकर क्या बोले कार्तिक ?

दरअसल, बेन डकेट जब काफी तेज बैजबॉल अंदाज से बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने जोश-जोश में आकाश दीप से कहा कि तुम मुझे आउट नहीं कर सकते. यही बात आकाश के मन में घर कर गई. आकाश की गेंद पर जब दूसरी बार रिवर्स शॉट से बेन छक्का लगाने चले तो वह आउट हो गए. इस पर आउट होने के बाद आकाश ने बेन के कंधे पर हाथ रखा और मुस्कुराने लगे. लेकिन बेन डकेट ने बिल्कुल भी रिएक्ट नहीं किया और वह शांति से चले गए.जबकि आकाश के हाथ को केएल राहुल ने बाद में हटाया.

आकाश दीप की इस हरकत पर कमेंट्री करने वाले दिनेश कार्तिक ने कहा,

मुझे यकीन नहीं हो रहा कि बल्लेबाज को आउट करने के बाद सेंड ऑफ देने का ये सही तरीका है. आप उसे आउट कर चुके हो और बहुत ही कम बल्लेबाज बेन डकेट की तरह व्यवहार करते हैं.

वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने बेन डकेट को लेकर कहा,

मुझे बेन डकेट के खेलने का स्टाइल काफी पसंद है और इस चीज के बाद से तो मुझे उनसे और भी प्यार हो गया है.

43 रन बनाकर आउट हुए बेन डकेट

बेन डेकट 38 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 43 रन बनाकर चलते बने. जबकि इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन पहली पारी में सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली (64) और निचले क्रम में आने वाले हैरी ब्रूक (53) ने शानदार फिफ्टी जड़ी. जिससे भारत के पहली पारी में बनाए गए 224 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 247 रन बनाए. उसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में दूसरे दिन के अंत तक दो विकेट पर 75 रन बना लिए थे और 52 रन की लीड हासिल कर ली थी.

ये भी पढ़ें :- 

'तुम मुझे यहां आउट नहीं कर पाओगे', बेन डकेट ने आकाश दीप को दी चुनौती, भारतीय पेसर ने विकेट लेकर कंधे पर रखा हाथ और दिया जवाब, देखिए Video

Duleep Trophy:  श्रेयस अय्यर को वेस्‍ट जोन टीम का क्‍यों नहीं बनाया गया कप्‍तान? सामने आई पर्दे के पीछे की कहानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share