IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के मैदान में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में काले बादलों और खिली धुप के बीच आकाश दीप छाए रहे. आकाश दीप ने अपनी कहर बरपाती तेज गेंदबाजी से दोनों पारी मिलाकर 10 विकेट हॉल लिया और मैच के हीरो रहे. एजबेस्टन में टेस्ट टीम इंडिया की पहली जीत के बाद आकाश दीप जब चेतेश्वर पुजारा से बात कर रहे थे तो उनके इंटरव्यू के बीच में सिराज कूद गए और उन्होंने खुद की वो सलाह बताई, जो आकाश दीप को पूरे मैच के दौरान देते आ रहे थे.
ADVERTISEMENT
सिराज ने आकाश दीप के लिए मजे
दरअसल, बर्मिंघम में जीत के बाद आकाश दीप ने गेंद और विकेट दोनों अपने हाथ में ले रखे थे. इस दौरान ब्रॉडकास्टर्स टीम के साथ जुड़े चेतेश्वर पुजारा ने आकाश दीप के साथ इंटरव्यू शुरू किया तो अंत में सिराज अचानक से बीच में आ गए. सिराज ने आकाश दीप से कहा कि तूने बताया नहीं कि मैंने तुझे क्या कहा था. मैं हर एक गेंद के बाद इससे बोल रहा था कि विकेट के पीछे मत भाग, विकेट तुझे अपने आप मिलेगी. आकाश बता मैंने बताया था कि नहीं. इतना कहने के बाद तीनों हंसने लगते हैं.
336 रन से हारी इंग्लैंड
वहीं मैच की बात करें तो आकाश दीप ने पहली पारी में चार विकेट झटके तो सिराज ने पहली पारी में छह विकेट अपने नाम किये थे. इसके बाद दूसरी पारी में सिराज को एक विकेट मिला तो आकाश दीप ने छह विकेट लेकर धमाल मचा दिया. जिससे इंग्लैंड की दूसरी पारी 608 रनों के लक्ष्य के आगे 271 रन पर सिमट गई और उसे 336 रन से बुरी हार का सामान करना पड़ा. जबकि भारत को एजबेस्टन के मैदान में टेस्ट क्रिकेट की पहली जीत मिली. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में 10 जुलाई से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें :-
ADVERTISEMENT