आकाश दीप के 10 विकेट हॉल के पीछे क्या सिराज का हाथ? पुजारा के सामने बीच इंटरव्यू में कूदकर कहा - तूने बताया नहीं कि मैंने...

IND vs ENG : बर्मिंघम के मैदान में दोनों पारी मिलाकर 10 विकेट लेने वाले आकाश दीप की सफलता के पीछे सिराज ने खुद का हाथ बताया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Akash Deep and Mohammed Siraj of India

एजबेस्टन में जीत के बाद सिराज और आकाश दीप

Story Highlights:

IND vs ENG : आकाश दीप ने लिया 10 विकेट हॉल

IND vs ENG : सिराज ने बताया उनकी सफलता मंत्र

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के मैदान में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में काले बादलों और खिली धुप के बीच आकाश दीप छाए रहे. आकाश दीप ने अपनी कहर बरपाती तेज गेंदबाजी से दोनों पारी मिलाकर 10 विकेट हॉल लिया और मैच के हीरो रहे. एजबेस्टन में टेस्ट टीम इंडिया की पहली जीत के बाद आकाश दीप जब चेतेश्वर पुजारा से बात कर रहे थे तो उनके इंटरव्यू के बीच में सिराज कूद गए और उन्होंने खुद की वो सलाह बताई, जो आकाश दीप को पूरे मैच के दौरान देते आ रहे थे. 


सिराज ने आकाश दीप के लिए मजे  

दरअसल, बर्मिंघम में जीत के बाद आकाश दीप ने गेंद और विकेट दोनों अपने हाथ में ले रखे थे. इस दौरान ब्रॉडकास्टर्स टीम के साथ जुड़े चेतेश्वर पुजारा ने आकाश दीप के साथ इंटरव्यू शुरू किया तो अंत में सिराज अचानक से बीच में आ गए. सिराज ने आकाश दीप से कहा कि तूने बताया नहीं कि मैंने तुझे क्या कहा था. मैं हर एक गेंद के बाद इससे बोल रहा था कि विकेट के पीछे मत भाग, विकेट तुझे अपने आप मिलेगी. आकाश बता मैंने बताया था कि नहीं. इतना कहने के बाद तीनों हंसने लगते हैं. 


336 रन से हारी इंग्लैंड 


वहीं मैच की बात करें तो आकाश दीप ने पहली पारी में चार विकेट झटके तो सिराज ने पहली पारी में छह विकेट अपने नाम किये थे. इसके बाद दूसरी पारी में सिराज को एक विकेट मिला तो आकाश दीप ने छह विकेट लेकर धमाल मचा दिया. जिससे इंग्लैंड की दूसरी पारी 608 रनों के लक्ष्य के आगे 271 रन पर सिमट गई और उसे 336 रन से बुरी हार का सामान करना पड़ा. जबकि भारत को एजबेस्टन के मैदान में टेस्ट क्रिकेट की पहली जीत मिली. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान में 10 जुलाई से शुरू होगा. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share