IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों के टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच ओवल में जारी है. इसके तीसरे दिन टीम इंडिया के लिए नाइटवॉचमैन के तौरपर खेलने गए आकाश दीप ने अपनी बैटिंग से सबका दिल जीता. आकाश ने सुबह के सेशन में करीब दो घंटे तक बल्लेबाजी की और 66 रन बनाए. जिससे भारत ने काफी मजबूत बढ़त हासिल की और अब उनकी बैटिंग के टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मजे लिए, जिसमें शुभमन गिल ने भी दिल जीतने वाली बात कही तो बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने क्या सलाह दी, इसका राज भी खुल गया.
ADVERTISEMENT
बैटिंग कोच और गिल ने आकाशदीप को लेकर कही बड़ी बात
आकाश दीप दूसरे दिन के अंत में यशस्वी जायसवाल के साथ नाबाद लौटे थे. उसके बाद वह होटल में गए तो इस दौरान ही सितांशु कोटक ने उनको सटीक सलाह दी. सितांशु कोटक ने आकाशदीप को लेकर बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में बताया कि कल जब वो होटल में मेरे को लिफ्ट में मिला तो मैंने कहा कि देख भाई तुम्हे डिफेंस नहीं करना है, पिछली दो बार से तुम डिफेंस के चक्कर में आउट हो रहे हैं. इसलिए तू मार देना लेकिन जबरदस्ती गेंद को रोकना मत. वहीं शुभमन गिल ने वीडियो के अंत में कहा कि उसके 66 रन हमारे शतक से कम नहीं है.
जबकि इसी वीडियो में आकाशदीप ने अपनी बैटिंग को लेकर कहा कि मेरे लिए ये महत्वपूर्ण नहीं है कि मैंने फिफ्टी जड़ी है. बल्कि मैंने दो घंटे सुबह का सेशन बैटिंग किया, जिससे टीम को फायदा मिला तो इसकी ज्यादा खुशी है.
आकाशदीप ने निभाई 107 रन की साझेदारी
वहीं मैच में आकाशदीप ने 94 गेंद में 12 चौके से 66 रन बनाए जबकि यशस्वी जायसवाल के साथ 107 रन की तीसरे विकेट के लिए साझेदारी भी निभाई. जिससे टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 396 रन बनाकर इंग्लैंड को 374 रन का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड ने एक विकेट पर 50 रन बना लिए थे और जैक क्रॉली 14 रन बनाकर जा चुके थे. जबकि बेन डकेट 34 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह टीम इंडिया को जहां 9 विकेट और लेने हैं, वहीं इंग्लैंड जीत से 324 रन दूर है.
ये भी पढ़ें :-
WCL 2025 : एबी डिविलियर्स के तूफ़ान में उड़ा पाकिस्तान, 120 रन की शतकीय पारी से साउथ अफ्रीका को बनाया चैंपियन
'हम क्यों चेज नहीं कर सकते', 374 रन के टारगेट में इंग्लैंड का क्या है जीत का प्लान? जोश टंग ने कहा - हमारी बैटिंग यूनिट अगर...
ADVERTISEMENT