क्या अंशुल कंबोज भी अनफिट हैं? आरअश्विन ने गेंदबाज की फिटनेस पर उठाए सवाल, बोले- उसकी स्पीड तो...

आर अश्विन ने अंशुल कंबोज की रफ्तार पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि उन्हें देखकर लग रहा है कि वो अनफिट हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गेंदबाजी एक्शन में अंशुल कंबोज

Story Highlights:

आर अश्विन ने अंशुल कंबोज पर सवाल उठाए हैं

अश्विन ने कहा कि कंबोज की रफ्तार बेहद कम है

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज की फिटनेस पर सवाल उठाए हैं. अश्विन ने कहा कि कंबोज आईपीएल में इससे कहीं तेज गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में उनकी गति काफी कम दिखी. भारत इस मैच और सीरीज में हार की कगार पर है.

IND vs ENG Manchester Weather update: मैनचेस्‍टर में भारी बारिश, चौथे दिन के पहले सेशन पर कितना पड़ेगा असर?

धीमी गेंदबाजी कर रहे हैं कंबोज

कंबोज ने टेस्ट के दूसरे दिन सही शुरुआत नहीं की, लेकिन बाद में उन्होंने बेन डकेट का विकेट लेकर अपनी पहली सफलता हासिल की. हालांकि, 18 ओवर में 1/89 के आंकड़े के साथ उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं थे, जिसके चलते कंबोज की भूमिका और अहम हो गई थी. कंबोज को दूसरी नई गेंद के साथ भी मुश्किल हुई और उन्होंने रणनीति बदलते हुए ध्रुव जुरेल को स्टंप्स के पास खड़ा किया. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मैंने कल कंबोज की तारीफ की थी, लेकिन उनकी गेंदबाजी की गति देखकर मैं हैरान हूं. वह आईपीएल में इससे तेज गेंद फेंक रहे थे. मुझे उम्मीद है कि वह ठीक हैं."

अश्विन ने आगे कहा, "कंबोज को थोड़ी मुश्किल हो रही थी. गेंदबाजों की चोट और कमजोर प्रदर्शन का एकमात्र समाधान यह है कि हमारे पास अधिक गेंदबाजों का पूल हो."

अंग्रेजों ने उठाया भारत की हल्की गेंदबाजी का फायदा

इंग्लैंड ने भारत के कमजोर गेंदबाजी अटैक का फायदा उठाया और बल्लेबाजी कंडीशन में शानदार प्रदर्शन किया. कंबोज इससे पहले भारत ए टीम का हिस्सा थे और पांच टेस्ट की सीरीज शुरू होने से पहले उन्हें मुख्य टीम में शामिल किया गया. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाश दीप चोट के कारण मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए थे.

भारत ने चोट के चलते प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए. करुण नायर, नीतीश रेड्डी और आकाश की जगह साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर और कंबोज को मौका दिया गया. तीसरे तेज गेंदबाज के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और कंबोज में से किसी एक को चुनना था. अर्शदीप कोट्रेनिंग के दौरान हाथ में चोट लगी थी, जिसके बाद कंबोज को टीम में शामिल किया गया. कंबोज ने 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 3.1 की शानदार इकॉनमी के साथ 79 विकेट लिए हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share