IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथ मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान में खेला जाना है. इससे ठीक पहले टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को बड़ा झटका लगा और पंजाब से साथ में क्रिकेट खेलते आ रहे उनके दोस्त अर्शदीप सिंह शायद चाहकर भी चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे. जिससे अर्शदीप सिंह के टेस्ट डेब्यू का इंतजार और बढ़ गया है.
ADVERTISEMENT
अर्शदीप सिंह को क्या हुआ ?
इंग्लैंड दौरे पर अभी तक अर्शदीप सिंह बेंच गर्म कर रहे थे. लेकिन माना जा रहा था कि वह मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू कर सकते है. मगर किस्मत शायद उनके साथ नहीं और चौथे टेस्ट मैच से पहले अभ्यास के दौरान अर्शदीप सिंह के बॉलिंग हैंड (बायां हाथ) में कट आ गया. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट में बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि अर्शदीप सिंह के हाथ में टांके लगे हैं और उसे ठीक होने में कम से कम आठ से दस दिन का समय लगेगा. जिसके चलते अंशुल कम्बोज को टीम इंडिया में जोड़ा गया है.
अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर!
अर्शदीप सिंह पर आने वाली इंजरी अपडेट से साफ़ है कि 23 जुलाई तक वो पूरी तरह गेंदबाजी के लिए फिट नहीं हो सकेंगे. जिससे टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वो जगह बनाने की दावेदारी पेश नहीं कर सकेंगे. वहीं जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद आठ दिन के गैप से फिर तरोताजा होकर खेलते नजर आएंगे तो उनके साथ आकश दीप और सिराज खेलते नजर आ सकते हैं. यानि टीम इंडिया अपनी तेज गेंदबाजी में बिना बदलाव किये मैनचेस्टर में खेलती हुई नजर आएगी तो अर्शदीप अब 31 जुलाई से शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में डेब्यू करते नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला रद्द, टूर्नामेंट के आयोजक ने कहा - माफ़ी मांगते हैं कि...
IND vs ENG: इंग्लैंड से दूसरा वनडे मुकाबला हारी टीम इंडिया, बारिश ने डाली बाधा फिर भी आठ विकेट से मिली शिकस्त
ADVERTISEMENT