IND vs ENG : 'उनको अब बैजबॉल भी नहीं बचा सकता', बर्मिंघम टेस्ट के अंतिम दिन से पहले माइकल वॉन ने इंग्लैंड को चेताया, कहा - अगर तेजी से खेल तो...

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरी बर्मिंघम टेस्ट मैच में टीम इंडिया अब जीत से सात विकेट दूर ही रह गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

बेन स्टोक्स

Story Highlights:

IND vs ENG : माइकल वॉन ने इंग्लैंड को दी चेतावनी

IND vs ENG : बर्मिंघम में अब इंग्लैंड जीत नहीं सकता

IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के मैदान में जारी है. इस टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए जहां 536 रन और बनाने हैं तो टीम इंडिया को अंतिम दिन सात विकेट जीत के लिए और दर्ज करने हैं. ऐसे में एजबेस्टन टेस्ट मैच को बैजबॉल अंदाज के लिए फेमस इंग्लैंड की टीम अब बराबरी पर समाप्त करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए रखना चाहेगी. इंग्लैंड को लेकर उनके पूर्व दिग्गज कप्तान माइकल वॉन ने भी सलाह दी कि अब आपको बैजबॉल नहीं बचा सकता है. 

माइकल वॉन ने इंग्लैंड को चेताया 


बीबीसी से बातचीत में माइकल वॉन ने इंग्लैंड को चेतावनी देते हुए कहा,

वो मैच नहीं जीत सकते हैं, इंडिया ने इस टेस्ट मैच में पूरी तरह से अपना दबदबा बनाए रखा. भारत ने अनुशासन और स्किल का बेजोड़ नमूना पेश किया है. मैं इंग्लैंड से भी अंतिम दिन यही देखना चाहूंगा. बैजबॉल अब पांचवें दिन नहीं आना चाहिए. इंग्लैंड की टीम अगर मैच को बराबरी पर समाप्त करती है तो यही उसके लिए सबसे बड़ी चीज होगी. अगर उन्होंने सोचा कि वो आगे आकर तेजी से खेलेंगे तो जल्दी आउट हो जायेंगे. टेस्ट मैच नहीं जीत पाने से अच्छा है कि उसे बराबरी पर समाप्त कर देना चाहिए और फिर लॉर्ड्स के लिए बस पकड़नी चाहिए. 


जीत के करीब टीम इंडिया 

वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहली पारी में शुभमन गिल (269) के बेमिसाल बल्लेबाजी से 587 रन का विशाल टोटल बनाया था. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जेमी स्मिथ (184 नाबाद) व हैरी ब्रुक (158 रन) के शतक से 407 रन बनाए और 180 रन पीछे रही. दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए फिर से कप्तान शुभमन गिल का बल्ला गरजा और उन्होंने 161 रन की पारी खेली. जिससे भारत ने इंग्लैंड को चेज करने के लिए 608 रन का विशाल टोटल दिया. अब टीम इंडिया को गिल के युग में पहली जीत दर्ज करनी है तो अंतिम दिन सात विकेट और चटकाने होंगे. 

ये भी पढ़ें :- 

इंग्‍लैंड क्‍या अब भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट ड्रॉ कराना चाहेगा? 608 रन का टारगेट देखने के बाद कोच बोले- हम इतने मूर्ख नहीं है कि...

'इतिहास दोबारा लिख रहे हो', विराट कोहली ने शुभमन गिल को बताया 'स्‍टार बॉय', डबल सेंचुरी के बाद सेंचुरी ठोकने पर कप्‍तान के लिए लिखा स्‍पेशल मैसेज

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share