'मेरी बांह में दर्द है', बेन स्‍टोक्‍स ने अपने ओवल टेस्‍ट खेलने पर दी बड़ी अपडेट, बोले- मैं नहीं खेलूंगा, इस‍की उम्‍मीद...

मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के आखिरी दिन बेन स्‍टोक्‍स ने कुल 11 ओवर फेंके. मैच के बाद उन्‍होंने खुलासा किया कि वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

बेन स्‍टोक्‍स

Story Highlights:

बेन स्‍टोक्‍स पूरी तरह से फिट नहीं हैं.

वह बांह के दर्द से जूझ रहे हैं.

England vs India series 2025: भारत और इंग्‍लैंड के बीच मैनचेस्‍टर टेस्‍ट ड्रॉ हो गया. इसी के साथ अब सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्‍ट काफी रोमांचक हो गया है. जहां भारत को सीरीज टाई कराने का मौका मिल गया, वहीं इंग्‍लैंड की नजर जीत हासिल कर सीरीज पर कब्‍जा जमाने की होगी. बेन स्‍टोक्‍स की इंग्‍लैंड टीम के लिए ओवल टेस्‍ट काफी अहम होने वाला है, मगर इस टेस्‍ट में बेन स्‍टोक्‍स के खेलने पर सवाल भी उठने लगे हैं, जो चौथे टेस्‍ट के दौरान कुछ समय के लिए फिटनेस से जूझते नजर आए. मैनचेस्‍टर टेस्‍ट ड्रॉ होने के बाद स्‍टोक्‍स ने अपने ओवल टेस्‍ट खेलने की संभावना पर बड़ी अपडेट दी है.

IND vs ENG: बेन स्‍टोक्‍स ने खिसियाहट में रवींद्र जडेजा से नहीं मिलाया हाथ, मैच के बाद की घटिया हरकत तो भारतीय ऑलराउंडर ने..., Video

स्टोक्स ने रविवार को लगातार आठ ओवरों सहित कुल 11 ओवर फेंके, लेकिन पूरे मैच के दौरान वह अपनी फिटनेस से थोड़े जूझते हुए नजर आए. वे बार-बार अपने दाहिने कंधे को पकड़ रहे थे. ड्रॉ के बाद उन्होंने खुलासा किया कि उनके बाइसेप्स टेंडन में दर्द है और कहा कि वह शारीरिक रूप से बेहतर हो गए हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि गुरुवार को होने वाले पांचवें टेस्ट में खेलने के लिए वह पूरी तरह से फिट नहीं होंगे, इसकी बहुत कम संभावना है.

भारत की पहली पारी में आठ साल में पहली बार पांच विकेट लेने के बाद स्टोक्स शुक्रवार को बल्लेबाजी करते हुए रिटायर्ड हर्ट हो गए, लेकिन उसी शाम फिर से आए और अगले दिन दो साल में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा. उन्होंने शनिवार को बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं की, लेकिन रविवार को उन्‍होंने गेंदबाजी की. उन्‍होंने कहा-

इस सीरीज में अब तक काम का बोझ काफी ज़्यादा रहा है. पिछले सप्‍ताह लॉर्ड्स में मेरा प्रदर्शन काफी अच्छा रहा, जहां मैंने मैदान पर बल्ला थामे काफी समय बिताया और जाहिर है कि ओवर भी फेंके और इस हफ़्ते भी यही हुआ. मैंने वहां मौजूद खिलाड़ियों से कई बार कहा है कि दर्द बस एक भावना है. यह भी उन्हीं चीजों में से एक है.

 

 

दरअसल, यह मेरे बाइसेप टेंडन की समस्या है. जाहिर है कि इस पर काफी वर्कलोड था और यह धीरे-धीरे उभर रहा था. लेकिन हां इस हफ़्ते मैंने एक ऑलराउंडर के तौर पर मैदान पर काफी समय बिताया और यह थोड़ा सा उभर आया. पूरे दिन यह ज़्यादा नहीं बढ़ा, बस एक जैसा ही रहा, इसलिए मैं खेलता रहा.

इस सीरीज के बाद नवंबर में होने वाली एशेज सीरीज तक इंग्लैंड कोई और टेस्ट मैच नहीं खेलेगा और स्टोक्स लगभग दो साल से कोई व्‍हाइट बॉल मैच भी नहीं खेले. इसलिए उन्हें उम्मीद है कि वह ओवल में खेलेंगे. उन्‍होंने कहा- 

उम्मीद है, यह सही हो जाएगा और हम आखिरी मैच के लिए पूरी तरह तैयार होंगे. मैं अपनी बात वापस नहीं लेना चाहता, लेकिन मेरे ना खेलने की संभावना बहुत कम है.

पांच मैचों की सीरीज में इंग्‍लैंड की टीम 2-1 से आगे चल रही है. अब भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्‍ट 31 जुलाई से चार अगस्‍त के बीच द ओवल में खेला जाएगा.

IND VS ENG: ऋषभ पंत 5वें टेस्ट से बाहर, टीम इंडिया को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share