इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स रविवार को उस समय सुर्खियों में आ गए, जब लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन की शुरुआत में वह बालकनी पर उबासी लेते हुए कैमरे में कैद हुए. यह मजेदार पल तब आया, जब तीसरे दिन दोनों टीमों के बीच तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला था. तीसरे दिन का खेल रोमांच से भरा रहा, जहां जोफ्रा आर्चर ने काफी तेज गेंदें फेंक फैंस का खूब मनोरंजन किया. स्टोक्स ने भी बैक ऑफ लेंथ गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान किया और उनकी एक गेंद भारतीय बल्लेबाज नीतीश रेड्डी के हेलमेट पर जा लगी.
ADVERTISEMENT
'बैजबॉल अब नजर नहीं आने वाला', संजय मांजरेकर ने लॉर्ड्स टेस्ट के बीच इंग्लैंड को लगाई झाड़, कहा - उनके अंदर इंटेंट अब...
बेन स्टोक्स को आ रही थी नींद
दूसरी ओर, केएल राहुल शतक के करीब पहुंच रहे थे, लेकिन भारतीय उप-कप्तान ऋषभ पंत ने सेशन के आखिरी ओवर में एक जोखिम भरा सिंगल लेने की कोशिश की. स्टोक्स ने कवर से शानदार डायरेक्ट हिट के साथ रन-आउट कर अपनी टीम को सेशन में कुछ राहत दिलाई.चौथे दिन की सुबह स्टोक्स शायद तीसरे दिन के दबाव से पूरी तरह उबर नहीं पाए थे. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान मजाक में कहा, "गुड मॉर्निंग, बेन!" जैसे ही स्टोक्स को पता चला कि वह कैमरे में हैं, उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई.
तीसरे दिन पंत ने स्टोक्स की गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने शोएब बशीर की गेंद पर भी एक शानदार छक्का जड़ा. दूसरी ओर, केएल राहुल ने लॉर्ड्स में अपना दूसरा शतक (100 रन, 177 गेंद) पूरा किया. भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर 387 को तीसरे दिन के अंत तक बराबर कर लिया, जिससे मैच अब तक बराबरी पर है.
राहुल के अलावा, रवींद्र जडेजा (72 रन, 131 गेंद) और पंत (74 रन, 112 गेंद) ने भारत की पहली पारी को मजबूती दी. हालांकि, पिच अब खराब होती जा रही है, जहां कुछ गेंदें उछाल ले रही हैं और टर्न भी मिल रहा है. ऐसे में आखिरी पारी में भारत के लिए बल्लेबाजी चुनौतीपूर्ण हो सकती है.
ADVERTISEMENT