IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए लॉर्ड्स टेस्ट के बीच बुरी खबर! चोट के चलते इस खिलाड़ी का बैटिंग कर पाना बहुत मुश्किल

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत और इंग्लैंड दोनों में मुकाबला बराबरी पर है. इस बीच बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली मेजबान टीम के लिए बैटिंग डिपार्टमेंट से एक बुरी खबर है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Shoaib Bashir of England leads

एक टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी

Story Highlights:

शोएब बशीर को तीसरे दिन बॉलिंग के दौरान चोटिल हो गए थे.

शोएब बशीर के बाएं हाथ की छोटी अंगुली में चोट लगी थी.

IND vs ENG: भारत के साथ लॉर्ड्स टेस्ट के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम एक खिलाड़ी की फिटनेस से जूझ रही है. ऑफ स्पिनर शोएब बशीर को मैच के तीसरे दिन चोट लग गई थी. उनके बाएं हाथ की अंगुली को नुकसान हुआ था. इसके चलते शोएब बशीर का आगे बैटिंग करना मुश्किल है. बॉलिंग पर भी अभी स्पष्टता नहीं है. हालांकि इंग्लैंड टीम उम्मीद लगाए हुए है कि वह गेंदबाजी कर सकेंगे. इंग्लिश स्पिनर चोट के चलते तीसरे दिन भी बॉलिंग नहीं कर पाए थे और मैदान से बाहर चले गए थे.

शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच लॉर्ड्स में हुआ झगड़ा तो सुनील गावस्कर ने अंग्रेजों को झाड़ते हुए बताया असली कारण, कहा - ये लोग IPL में...

बशीर को रवींद्र जडेजा के शॉट से चोट लगी थी. भारतीय ऑलराउंडर ने सामने की तरफ एक तेज प्रहार किया था. इस पर इंग्लिश स्पिनर के पास कैच लेने का मौका था मगर गेंद उनकी सबसे छोटी अंगुली पर लगी. इसके बाद उन्होने ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा कर फिजियो को बुलाया. फिर वे बाहर चले गए. शुरू में लगा कि गेंद लगने से अंगुली की हड्डी डिसलोकेट हो गई. जो रूट ने उनका ओवर पूरा कराया.

बशीर ने पट्टी बंधी अंगुलियों से की बॉलिंग प्रैक्टिस

 

इंग्लैंड कैंप को शुरू में उम्मीद थी बशीर शाम के सेशन में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वे मैदान से बाहर सब्सटीट्यूट फील्डर्स के साथ बैठे थे. अब उम्मीद की जा रही है कि वे भारत की दूसरी पारी में बॉलिंग कर सकेंगे. चौथे दिन के खेल से पहले उन्होंने प्रैक्टिस पिच पर बॉलिंग की थी. इस दौरान उनकी चौथी और पांचवीं गेंद पर पट्टी बंधी हुई थी. मगर उनकी बैटिंग पर सबसे ज्यादा संशय है.

इंग्लिश बोर्ड ने बशीर की चोट पर क्या कहा

 

इंग्लैंड बोर्ड की तरफ से चौथे दिन के खेल से पहले बशीर को लेकर बयान आया. इसमें कहा गया, 'बाएं हाथ की छोटी अंगुली की चोट के बाद शोएब बशीर लगातार निगरानी में है और इस टेस्ट की चौथी पारी में बॉलिंग करने की उम्मीद है. तीसरी पारी में उनकी बैटिंग को लेकर आने वाले समय में फैसला किया जाएगा. साथ ही ओल्ड ट्रेफर्ड में होने वाले चौथे टेस्ट में उनके खेलने पर भी फैसला होना है.'

बशीर ने अभी तक भारत के खिलाफ सीरीज में 59.44 की औसत से नौ विकेट लिए हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने केएल राहुल को आउट किया था. अगर वह चौथे टेस्ट के लिए फिट नहीं होते हैं तब इंग्लैंड के पास स्पिनर के रूप में लियम डॉसन, जैक लीच और रेहान अहमद के विकल्प हैं.

IND vs ENG: 'मैं टीम इंडिया में होता तो...', रवि शास्त्री ने इंग्लैंड की समय खराब करने की हरकतों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- लाइन क्रॉस...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share