इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके स्पिनर शोएब बशीर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं. लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान बशीर की अंगुली में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह अब सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. बशीर को यह चोट भारत की पहली पारी में रवींद्र जडेजा का शॉट पकड़ने की कोशिश के दौरान लगी. यह चोट उनके उस हाथ में लगी जिससे वो गेंदबाजी नहीं करते हैं. इसके बावजूद, बशीर मैदान से बाहर रहे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने बल्लेबाजी की और अंतिम दिन गेंदबाजी भी की. उनकी मेहनत से इंग्लैंड ने 22 रनों से शानदार जीत हासिल की.
ADVERTISEMENT
IND VS ENG: क्या ऋषभ पंत चौथे टेस्ट का बनेंगे हिस्सा? शुभमन गिल ने भारतीय विकेटकीपर को लेकर दी बड़ी अपडेट
बशीर ने आखिरी विकेट के रूप में मोहम्मद सिराज को आउट कर इंग्लैंड की जीत पक्की की और भारत की ऐतिहासिक जीत की उम्मीदों को तोड़ दिया.
बेन स्टोक्स ने की बशीर की तारीफ
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बशीर की तारीफ में कहा, "बशीर एक सच्चे योद्धा हैं. चोटिल होने के बावजूद उन्होंने दूसरी पारी में बल्ले और गेंद दोनों से जिम्मेदारी निभाई. आखिरी विकेट लेकर उन्होंने टीम के लिए शानदार काम किया."
बशीर ने सिराज को आउट कर दिलाई इंग्लैंड को जीत
भारत की टीम जीत के करीब थी, क्योंकि निचले क्रम और रवींद्र जडेजा ने मैच में टीम की शानदार वापसी करा दी थी. भारत को जीत के लिए सिर्फ 23 रन चाहिए थे और एक विकेट बाकी था. लेकिन बशीर ने सिराज को आउट कर भारत का सपना तोड़ दिया. बशीर, जो पहले चोटिल हो चुके थे उन्होंने सिराज के खिलाफ शानदार गेंद फेंकी. गेंद सिराज के शरीर के पास थी, जिसे उन्होंने नरम हाथों से रोकने की कोशिश की, लेकिन गेंद उछलकर स्टंप पर लगी और लेग बेल गिर गई. इसके साथ ही भारत का आखिरी विकेट गिरा और इंग्लैंड ने शानदार जीत हासिल की.
ADVERTISEMENT